हिंदू धर्म में रामनवमी का अहम महत्व है। इस दिन को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। रामनवमी पर भक्त पूजा-अर्चना तो करते ही हैं, साथ ही इस शुभ अवसर पर दोस्तों और परिवार को शुभकामनाएं भेजते हैं। वहीं, अगर आप इस रामनवमी ट्रेडिशनल विशेज से हटकर कुछ अनोखा करना चाहते हैं तो Studio Ghbibil की तस्वीरें बेहतरीन ऑप्शन हो सकती हैं। जी हां, आज के दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की मदद से आप अपनी इमेजनेशन को हकीकत में बदल सकते हैं।
ChatGPT, Grok और Gemini जैसे टूल्स के आप आसानी से Ghibil-style की खूबसूरत रामनवमी थीम वाली इमेज बना सकते हैं। ये टूल्स सिर्फ आपकी इच्छा के अनुसार फोटोज बनाने में नहीं, मदद करते हैं। बल्कि उसमें क्रिएटिविटी का तड़का भी लगाते हैं। आइए, यहां जानते हैं कि ChatGPT, Grok और Gemini की मदद से रामनवमी थीम वाली फोटोज कैसे बनाई जा सकती हैं।
ChatGPT पर फ्री में दो या तीन फोटोज ही बनाई जा सकती हैं। ऐसे में अगर आप Ghibli Style फोटो चैटजीपीटी पर बना रहे हैं, तो सोच समझकर बनाएं। इसके लिए अगर आपके पास पहले से ही कोई रामनवमी सेलिब्रेशन की फोटो है तो उसे पहले अपलोड करें और फिर Show me in Ghibli style image with Happy Ram Navami Wish प्रॉम्पट लिखें। इसके अलावा आप Ghiblify this with Ram Navami wish भी लिखकर फोटो को एनीमे में बदल सकते हैं। अगर आप रामनवमी की विश को पर्सनलाइज करना चाहते हैं, तो अपनी तस्वीर को Ghibli-style में बदलकर रामनवमी की विश लिख सकते हैं।
वहीं, आप ChatGPT से राम नवमी के लिए Ghibli स्टाइल फोटो बनाने के लिए कहेंगे तो आपको थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए, ChatGPT ऐसी तस्वीरें नहीं क्रिएट पा रहा है।
Grok से Ghibli Style इमेज बनाने के लिए सबसे पहले इसे अपने लैपटॉप या फोन में लॉगिन करें। फिर लेफ्ट साइड पर दिखने वाले क्लिप इमेज पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर फोटो अपलोड करने या पहले से इंटरनेट पर मौजूद फोटो का लिंक डालें।
फोटो अपलोड करने के साथ Grok के टेक्सट बार में "Transform my image into Studio Ghibli artwork and small 'Happy Ram Navami' message that fits naturally into the scene" इसके अलावा आप please convert in ghibli studio image with Ram Navami wish भी लिख सकते हैं।
Grok पर राम नवमी विश की फोटोज आप किस तरह की चाहते हैं, वह भी क्रिएट किया जा सकता है। लेकिन, इसे आपको प्रॉम्पट में एक्सप्लेन करना होगा। जिसका उदाहरण यहां हम हिंदी में बता रहे हैं, हरे-भरे मैदान में खूबसूरत मंदिर के सामने गांव वाले ट्रेडिशनल पोशाकों में पालकी निकालते नजर आएं और फोटो में छोटे-से हिस्से में हैप्पी राम नवमी लिखें।
ChatGPT और Grok पर फ्री में एक दिन में लिमिटेड Ghibli Style फोटोज बनाई जा सकती हैं। लेकिन, Gemini पर अनलिमिटेड फोटोज बनाई जा सकती हैं। Grok पर अपनी फोटोज अपलोड करने के अलावा आप क्रिएटिव फोटोज भी आसानी और जल्दी से बना सकते हैं।
Gemini पर राम नवमी विशेज की फोटो बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी। राम नवमी विश बनाने के लिए सबसे पहले टेक्सट बार में लिखें, गार्डन में पेड़ों के बीच भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण के साथ नीचे की तरफ हैप्पी राम नवमी लिखें।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: ChatGPT, Grok and Gemini
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।