Photography Day 2021: स्मार्टफोन से भी हो सकती है प्रोफेशनल फोटोग्राफी, ट्राई करें ये 8 टिप्स

वर्ल्ड फोटोग्राफी डे 2021 पर हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ टिप्स जिन्हें आप आसानी से प्रोफेशनल फोटो खींचने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। 

smartphone tricks main

एक अच्छी तस्वीर त्योहारों का मजा और बढ़ा देती है। यादों को संजो कर रखने के साथ-साथ एक अच्छी तस्वीर आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ाती है। ऐसे में अगर आप अपने ही स्मार्टफोन से अच्छी तस्वीर खींचना चाहें तो? प्रोफेशनल फोटोग्राफर की तस्वीरें देखकर कई बार मन करता है कि काश हमारी भी ऐसी ही तस्वीर कोई खींच दे।19 अगस्त को हर साल वर्ल्ड फोटोग्राफी डे मनाया जाता है। इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं कि आप नॉर्मल स्मार्टफोन लेंस से कैसे प्रोफेशनल फोटोज खींच सकते हैं।

ऐसे में आपको किसी के ऊपर निर्भर होने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान सी टिप्स से आप भई बेहतर फोटो खींच सकती हैं।

1. कैमरा लेंस पर पानी की एक बूंद-

ये असल में ट्राई और टेस्ट किया हुआ तरीका है। बहुत छोटी सी पानी की ड्रॉप बैक कैमरा लेंस पर डालकर इसे ट्राई कर सकते हैं। ये मैक्रो लेंस का असर देगा। यानी अगर बहुत क्लोजअप में किसी चीज़ की फोटो खींचनी है तो इसे ट्राई किया जा सकता है।

smartphone tricks drop of water

क्या करें-

किसी इयरबड से बहुत छोटी सी एक ड्रॉप बैक कैमरा लेंस पर रखें। कैमरा का वो फीचर ऑन करके रखें जिससे एक बार में तीन-चार तस्वीरें खिंच जाती हैं। क्योंकि पानी की बूंद जल्दी ही लेंस से हट जाएगी।

क्या न करें-

ये सिर्फ बैक कैमरा पर इस्तेमाल करें क्योंकि फ्रंट कैमरा के पास माइक्रोफोन होता है। उसमें पानी जाने का खतरा होता है।

इसे जरूर पढ़ें-Whatsapp की इन 5 ट्रिक्स के बारे में क्या जानती हैं आप?

2. धूप के चश्में का इस्तेमाल करें-

अगर किसी ऐसी जगह हैं जहां लाइटिंग अच्छी है तो धूप के चश्मे का इस्तेमाल बेहतरीन फिल्टर की तरह किया जा सकता है।

smartphone tricks polarioid

क्या करें-

कैमरा लेंस के सामने डबल टोन वाला धूप का चश्मा रखें। इससे टिंट इफेक्ट आएगा।

क्या न करें-

बहुत डार्क चश्मा न लें। इसकी जगह डबल टोन वाला ही इस्तेमाल करें। साथ ही, ये सबसे बेहतर होगा आउटडोर शूट के लिए।

3. फ्लैश का कमाल

ये बिलकुल प्रोफेशनल फोटोग्राफी ट्रिक है। इसे अक्सर इस्तेमाल किया जाता है। कम लाइट वाली जगह ये अच्छी तरह से इस्तेमाल की जा सकती है।

smartphone tricks shadow

क्या करें-

इसके लिए किसी ऑब्जेक्ट के पीछे से फ्लैश डालें। ठीक जैसा तस्वीर में दिया गया है।

क्या न करें-

ध्यान रखें कि इसमें लाइट कम हो। ज्यादा लाइट तस्वीर को बिगाड़ देगी।

4. वैसलीन का कमाल-

जिस तरह से कैमरा लेंस पर एक बूंद पानी डाला था उसी तरह से वैसलीन का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इसके लिए आपको बहुत थोड़ी सी वैसलीन कैमरा लेंस पर रब करनी होगी। इससे सॉफ्ट फोकस लुक आएगा।

smartphone tricks zoom

क्या करें-

किसी इयरबड से थोड़ी सी वैसलीन कैमरा लेंस पर लगाएं और परफेक्ट ब्लर इफेक्ट के साथ तस्वीर खींचें।

क्या न करें-

वैसलीन बहुत ज्यादा न लें। वर्ना लेंस के अंदर जा सकती है। साथ ही बीच में थोड़ा लेंस साफ रखें ताकी फोटो में ब्लर इफेक्ट तो आए, लेकिन फोटो ब्लर न हो।

इसे जरूर पढ़ें-खतरनाक साबित हो सकता है टूटा हुआ स्क्रीन गार्ड, इन कारणों से बदलना चाहिए तुरंत

5. दूरबीन का इस्तेमाल-

ये तब किया जा सकता है जब बेहतरीन बैकग्राउंड के साथ तस्वीर खींचनी हो। इसके लिए सबसे अच्छा होगा अगर आप जूम करने के लिए कैमरा लेंस के सामने दूरबीन रख लें।

क्या करें-

जूम करने के लिए दूरबीन कैमरा लेंस के सामने रखें।

क्या न करें-

ध्यान रहे कि लेंस और दूरबीन दोनों ही साफ हो नहीं तो धूल के कण भी फोटो में आएंगे। साथ ही फोन का कैमरा नॉर्मल मोड में हो।

Recommended Video

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP