फोटोग्राफी में बनाना हो करियर तो पढ़ें एक्‍सपर्ट अभिधा शर्मा की ये टिप्‍स

 पुरुषों के वचर्स्‍व क्षेत्र में आने वाले फोटोग्राफी प्रोफेशन में अब महिलाएं भी अपने हाथ आजमा रही हैं। ऐसी ही महिलाओं में शामिल हैं दिल्‍ली की अभिधा शर्मा। 

read these tips of expert abhidha sharma and make career in photography      ()

एक समय था जब किसी यादगार पल को कैमरे में कैद कराने के लिए पहले किसी कैमरा मैन को बुक करना पड़ता था। मगर इस आधुनिक युग में जब से स्‍मार्ट फोन जैसी तकनीक ने एंट्री की है तब से जिसे देखों फोटोग्राफ बन चुका है। अब लोग फोटो खिचवाने के लिए किसी स्‍पेशल ओकेजन का वेट नहीं करते हैं बल्कि हर पल को अपने मोबाई के कैमरे में कैद कर लेते हैं। वैसे देखा जाए तो मोबाईल वाले फोटोग्राफर्स ने प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स को भी टक्‍कर देना शुरू कर दिया है। मगर इन सबके बीच एक बात जो हैरान करने वाली है वह यह है कि अब कैमरामैन के साथ ही कैमरावुमेन ने भी इस क्षेत्र में अपनी जगह बनानी शुरू कर दी है।

जी हां, हमेशा से पुरुषों के वचर्स्‍व क्षेत्र में आने वाले फोटोग्राफी प्रोफेशन में अब महिलाएं भी अपने हाथ आजमा रही हैं। ऐसी ही महिलाओं में शामिल हैं दिल्‍ली की अभिधा शर्मा। अभिधा पेशे से फोटोग्राफर हैं। बेहद कम उम्र में अभिधा बड़े बड़े फोटो प्रोजेक्‍ट पर काम कर चुकी है। एमटीवी स्प्लिट विला सीजन-9 , एमेजॉन रनवे फैशन वीक और कई बड़े फोटोग्राफर्स के लिए काम कर चुकीं अभिधा कहती हैं, ' वो वक्‍त चला गया जब केवल पुरुषों को ही फोटोग्राफी करते देखा जा सकता था। अब इस फील्‍ड महिलाओं की भी एंट्री हो रही है। यह फील्‍ड महिलाओं के लिए उतनी ही क्रिएटिव है जितना की फैशन, ब्‍यूटी, पेंटिग और इंटीरियर की फीड हैं।'

read these tips of expert abhidha sharma and make career in photography      ()

महिलाओं के लिए सेफ है यह फील्‍ड

मगर आज भी पुरुषों की अपेक्षा इस फील्‍ड में लड़कियों की संख्‍या कम है। ऐसा क्‍यों? इस सवाल पर अभिधा कहती हैं, ' इस फील्‍ड में टाइम को लेकर हमेशा अनसर्टिनिटी बनी रहती है। यह बात लड़कियों और उनके पेरेंट्स को परेशान करती है और इसी वजह से शौक होते हुए भी बहुत कम लड़कियां ही इस फील्‍ड में आ पाती हैं। मगर ऐसा कुछ भी नहीं है। यह फील्‍ड लड़कियों के लिए पूरी तरह से सेफ है। जैसे दूसरी फील्‍ड्स में एक टीम होती है वैसे ही इस फील्‍ड में भी पूरी टीम होती हैं। इस लिए किसी भी प्रोजेक्‍ट में अकेले नहीं जाना होता। इसके अलावा जिस भी क्‍लाइंट के लिए काम करना होता है वो फोटोग्राफर को हर सुविधा देता है जिससे वो अच्‍छे से काम कर सके। यहां ताक की आने जाने के लिए कैब तक प्रोवाइड कराई जाती है। इसलिए इस बात की चिंता नहीं कि आधी रात में लड़कियों को अकेला आना पड़े।'

ब्राइडल फोटोशूट में है सुनहरा भविष्‍य

फोटोग्राफी की फील्‍ड में भी नए-नए ट्रेंड आ रहे हैं। प्री वेडिंग शूट, प्री मैटरनिटी शूट के बाद अब ब्राइडल शूट का नया ट्रेंड चल रहा है और इसके लिए ज्‍यादातर क्‍लाइंट्स को फीमेल फोग्राफर चाहिए होती है। अभिधा बताती हैं, 'फोटोशूट के दौरान अगर अपका कैमरा मैन महिला हो तो एक महिला को बहुत ही सुरक्षित महसूस होता है। प्री वेडिंग, प्री मैटरनिटी, मॉडल शूट और ब्राइडल शूट में इसलिए अब ज्‍यादातर कैमरावुमन को ही लिया जाता है। अगर कोई महिला इस प्रोफैशन में आना चाहती है तो वह इन क्षेत्रों में आगे बढ़ कर फोटोग्राफी में अच्‍छा करियर बना सकती है।'

read these tips of expert abhidha sharma and make career in photography      ()

घूमने फिरने का मिलता है मौका

अभिधा बताती हैं, 'फोटोग्राफी की फील्‍ड वास्‍ट है। यहां हर दिन कुछ नया एक्‍सप्‍लोर करना पड़ता है इसके लिए ट्रैवल भी करना पड़ता है अगर आप ट्रैवलिंग पसंद करती हैं और हर दिन कुछ देखने और जानने का शौक रखती हैं तो फोटोग्राफी से बहतर फील्‍ड आपके लिए और कोई भी नहीं हो सकती है।'

read these tips of expert abhidha sharma and make career in photography      ()

फोटोग्राफी के लिए अच्‍छी होनी चाहिए कम्‍युनिकेशन स्किल्‍स

अगर इस फील्‍ड में आप आना चाहती हैं तो आपका एक्‍सट्रोवर्ट होना बहुत जरूरी है। क्‍योंकि फोटोग्राफर को टीम से ओर क्‍लाइंट से कनेक्‍ट होना पड़ता है तब ही वह एक अच्‍छा आउटपुट दे सकता है। इस फील्‍ड में शर्मीले लोगों के लिए कोई जगह नहीं है।

जीके भी होनी चाहिए अच्‍छी

किसी भी ऑब्‍जेक्‍ट की पिक्‍चर क्लिक करने से पहले बहुत जरूरी है कि उसके बारे में आपको पहले से सब पता हो। अभिदा बताती हैं, 'जब आप पूरी जानकारी के साथ किसी ऑब्‍जेक्‍ट की पिक्‍चर क्लिक करती हैं तो आप को एंगल सेट करने में दिक्‍कत नहीं आती क्‍योंकि आपको पता है कि आप कैसा शॉट लेना चाहती हैं।'

read these tips of expert abhidha sharma and make career in photography      ()

ज्‍यादा महंगे इक्‍यूप्‍मेंट्स न लें

अगर फोटोग्राफी का शौक है तो कभी भी महंगे इक्‍यूप्‍मेंट्स न लें। बल्कि पहले अपने मोबाइल से ही इस शौक को पूरा करें और अच्‍छे शॉट्स लेना सीखें। आप चाहें तो फीडबैक के लिए अपने द्वारा क्लिक की गई पिकचर्स को सोशल मीडिया पर शेयर करें या अपना कोई ब्‍लॉग बनाएं और उसमें अपडेट करें और लोगों की राय जानें। बड़े इक्‍यूप्‍मेंट्स तब ही खरीदें जब आपको उन्‍हें चलाने का अनुभव हो।

पेशेंस होना है जरूरी

अभिधा कहती हैं, ' बेशक आपने बड़े-बड़े फोटोग्राफर्स के बारे में सुना होगा और आप भी उनके तरह बनना चाहती हैं। मगर उस मुकाम त‍क पहुंचने के लिए महनत और अनुभव की जरूरत होती है और यह काम करने से ही आता है।'

read these tips of expert abhidha sharma and make career in photography      ()

अच्‍छी होती है सैलरी

फोटोग्राफी के प्रोफेशन की सबसे अच्‍छी बात यह होती है कि इसमें बंधी बंधाई सैलरी नहीं मिलती है बल्कि इसमें आप जितने प्रोजेक्‍ट करेंगी उतना पैसा आपको मिलेगा। एक प्रोजेक्‍ट के लिए शुरुआत में 10 हजार रुपए से लेकर 30 हजार रुपए तक मिल जाते हैं। वहीं आपका अनुभव इस फील्‍ड जैसे जैसे बढ़ेगा उतना ही आप प्रोजेक्‍ट की फीस भी बढ़ा सकती हैं।

कहां से करें फोटोग्राफी का कोर्स

1. श्री अरविंदो इंस्टीटूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली

2. भारतीय विद्या भवन, नई दिल्ली

3. जेवियर इंस्टीटूट ऑफ कम्युनिकेशन, मुंबई

4. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी

5. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी, गोरखपुर

6. जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP