NHPC Recruitment 2024: एनएचपीसी में ट्रेनी व सीनियर पदों पर इस तारीख से शुरू होगा आवेदन, यहां से लें पात्रता सहित अन्य डिटेल्स की जानकारी

एनएचपीसी में ट्रेनी से लेकर  सीनियर मेडिकल ऑफिसर तक के पदों के लिए भर्ती शुरू होने वाली है। इसमें शामिल होने वाले पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी 30 दिसंबर 2024 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आइए इस भर्ती के बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।
NHPC Recruitment 2024 details

NHPC Recruitment 2024: अच्छी सैलरी वाली नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से ट्रेनी व सीनियर मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 9 दिसंबर से शुरू कर दी गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार, इसकी अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए इच्छुक व पात्रता पूरी करने वाले वे सभी अभ्यर्थी तय तिथियों के आधार पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट एनएचपीसी की ऑफिशियल वेबसाइट nhpcindia.com पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर जा सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार अपनी योग्यता, पात्रता और आयुसीमा की की जांच अवश्य कर लें।

एनएचपीसी संबंधित भर्ती विवरण (NHPC Recruitment 2024 Application Details)

NHPC recruitment

इस भर्ती के माध्यम से कुल 118 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिसमें सीनियर मेडिकल ऑफिसर के लिए 25 पद और बाकी के पद ट्रेनी ऑफिसर के लिए आरक्षित हैं। इस भर्ती की प्रक्रिया 30 दिसंबर तक पूरी कर दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार इससे पहले एप्लीकेशन फॉर्म भर कर जमा कर सकते हैं।

पात्रता एवं मापदंड (NHPC Recruitment 2024 Eligibility and Age Limitations)

एनएचपीसी की इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के पास पदानुसार संबंधित क्षेत्र में पीजी डिग्री/ पीजी डिप्लोमा/ कम्युनिकेशन, मास कम्युनिकेशन, जर्नलिज्म, लॉ में डिग्री/ MBBS या पब्लिक रिलेशन में पीजी डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।बात इन पदों पर आवेदन कर रहे युवाओं की आयु सीमा की करें तो ट्रेनी ऑफिसर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, सीनियर मेडिकल ऑफिसर के लिए अभ्यर्थी की उम्र 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा, आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्र की गणना 30 दिसंबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

इसे भी पढ़ें-SSC MTS Result 2024: एसएससी एमटीएस, हवलदार पद के लिए जल्द जारी हो सकता है रिजल्ट, यहां देखें अपडेट्स

कैसे करें आवेदन (NHPC Recruitment 2024 How To Apply)

NHPC recruitment eligibility details

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.nhpcindia.com पर जाएं।
  • इसके होम पेज पर जाकर आपको करियर बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें।
  • अब आपको Click here for Online Application पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया शुरू करना होगा।
  • सारी जरूरी डिटेल्स भरने के बाद, अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का पीडीएफ डाउनलोड करके एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

इसे भी पढ़ें-सीआईएसएफ में ग्रेजुएट्स के लिए असिस्टेंट कमांडेंट पद पर निकली भर्ती, 25 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन... यहां पढ़ें पूरी जानकारी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP