NHPC Recruitment 2024: अच्छी सैलरी वाली नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से ट्रेनी व सीनियर मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 9 दिसंबर से शुरू कर दी गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार, इसकी अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए इच्छुक व पात्रता पूरी करने वाले वे सभी अभ्यर्थी तय तिथियों के आधार पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट एनएचपीसी की ऑफिशियल वेबसाइट nhpcindia.com पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर जा सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार अपनी योग्यता, पात्रता और आयुसीमा की की जांच अवश्य कर लें।
इस भर्ती के माध्यम से कुल 118 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिसमें सीनियर मेडिकल ऑफिसर के लिए 25 पद और बाकी के पद ट्रेनी ऑफिसर के लिए आरक्षित हैं। इस भर्ती की प्रक्रिया 30 दिसंबर तक पूरी कर दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार इससे पहले एप्लीकेशन फॉर्म भर कर जमा कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- 10+2 बीटेक कैडेट एंट्री स्कीम के लिए इंडियन नेवी में आवेदन शुरू, आयु सीमा से लेकर एप्लीकेशन प्रोसेस तक जानें सब कुछ
एनएचपीसी की इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के पास पदानुसार संबंधित क्षेत्र में पीजी डिग्री/ पीजी डिप्लोमा/ कम्युनिकेशन, मास कम्युनिकेशन, जर्नलिज्म, लॉ में डिग्री/ MBBS या पब्लिक रिलेशन में पीजी डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।बात इन पदों पर आवेदन कर रहे युवाओं की आयु सीमा की करें तो ट्रेनी ऑफिसर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, सीनियर मेडिकल ऑफिसर के लिए अभ्यर्थी की उम्र 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा, आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्र की गणना 30 दिसंबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- SSC MTS Result 2024: एसएससी एमटीएस, हवलदार पद के लिए जल्द जारी हो सकता है रिजल्ट, यहां देखें अपडेट्स
इसे भी पढ़ें- सीआईएसएफ में ग्रेजुएट्स के लिए असिस्टेंट कमांडेंट पद पर निकली भर्ती, 25 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन... यहां पढ़ें पूरी जानकारी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।