SSC GD Constable Result 2024: कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही SSC GD फाइनल रिजल्ट 2024 की घोषणा करने वाला है। उम्मीदवार जो केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), SSF में कांस्टेबल (GD) और असम राइफल्स परीक्षा, 2024 में राइफलमैन (GD) के लिए उपस्थित हुए हैं, वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर परिणाम देख सकते हैं। आयोग द्वारा रिजल्ट की घोषणा की तारीख और समय का अभी किसी प्रकार की अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। एसएससी जीडी लिखित परीक्षा 20 फरवरी से 7 मार्च और 30 मार्च 2024 को आयोजित की गई थी। परिणाम 11 जुलाई 2024 को घोषित किया गया था।
सितंबर में आयोजित कराई गई थी परीक्षा
सीएपीएफ, एसएसएफ, असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और एनसीबी में सिपाही के लिए सीटी (जीडी) परीक्षा 2024 के डीवी/डीएमई और आरएमई के बाद पीईटी/पीएसटी कार्यक्रम सीबीई योग्य/शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए देश भर में विभिन्न केंद्रों पर 23 सितंबर, 2024 से आयोजित किए गए थे। इस परीक्षा का चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), फीजिकल टेस्ट (पीईटी), चिकित्सा परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल हैं।
कुल कितने पदों पर की जाएगी भर्ती
एसएससी एमटीएस भर्ती के तहत 46617 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें 12076 पद BSF के लिए, 13632 CISF के लिए, 9410 पद सीआरपीएफ, 1926 पद एसएसबी के पद पर नियुक्ति की जाएगी। वहीं 6287 पद आईटीबीपी के लिए, 2990 पद एआर और 296 पद एसएसएफ के लिए हैं।
कब जारी किया जा सकता है एसएससी जीडी का रिज्लट?
ऑफिशियल साइट के अनुसार एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती रिजल्ट दिसंबर, 2024 के लास्ट वीक या जनवरी, 2025 के पहले हफ्ते में जारी किया जा सकता है। एसएससी एमटीएस व हवलदार एग्जाम, 2024 की आंसर की 29 नवंबर 2024 को जारी की गई थी।
SSC GD फाइनल रिजल्ट 2024 कैसे देखें?
SSC कांस्टेबल GD रिजल्ट को PDF में रिलीज करेगा, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे। रिजल्ट डॉक्यूमेंट में उम्मीदवार का रोल नंबर शामिल होने का मतलब है कि वह अगले राउंड के लिए योग्य है।
- इसके लिए सबसे पहले SSC GD की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in जाएं।
- इसके बाद रिजल्ट टैब को ओपन करें और एग्जाम का नाम सेलेक्ट करें।
- रिजल्ट पीडीएफ खोलें और रोल नंबर का उपयोग करके अपना रिजल्ट चेक करें।
इसे भी पढ़ें-यूजीसी नेट परीक्षा स्कोर के आधार पर होगी इस कंपनी में भर्ती, जानें आवेदन और सैलरी से जुड़े डिटेल्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों