Indian Navy Recruitment 2025 Application Details: भारतीय नौसेना की ओर से 10+2 बीटेक कैडेट एंट्री स्कीम के लिए 6 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसमें शामिल होने के लिए सपना देख रहे इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि ऑफलाइन या अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
Indian Navy 10+2 Inter B.Tech Entry (Permanent Commission) July 2025 Batch भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ (PCM) विषयों से न्यूनतम 70 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवार ने JEE MAIN 2024 एंट्रेस एग्जाम में भाग लिया हो।
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का जन्म 2 जनवरी 2006 एवं 1 जुलाई 2008 के बीच हुआ हो। अभ्यर्थी की न्यूनतम लंबाई 157 सेमी से कम नहीं होनी चाहिए। योग्यता एवं मापदंड की अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को JEE MAIN 2024 में All India Common Rank List (CRL) - 2024 के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जायेगा। शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों को भर्ती के अगले चरण एसएसबी इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा। एसएससी इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों को अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह दी जाएगी। जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज होगा उनको रिक्त पदों नियुक्ति प्रदान की जाएगी। ध्यान रखें कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 36 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
इसे भी पढ़ें-
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।