मेट्रो रेल सेक्टर में नौकरी का मौका तलाश रहे मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए बढ़िया मौका है। मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी MPMRCL में अलग-अलग पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इस वैकेंसी के लिए 3 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार मध्य प्रदेश मेट्रो रेल की नई वैकेंसी के लिए 17 जनवरी तक ऑफिशियल वेबसाइट mpmetrorail.com पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं।
MP मेट्रो ने कितनी और किन पदों पर निकाली वैकेंसी
मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी करके 26 पदों पर वैकेंसी निकाली है। मेट्रो रेल की इस वैकेंसी के तहत सीनियर सुपरवाइजर/ऑपरेशन्स के पद पर 4, सुपरवाइजर/ऑपरेशन पद पर 16 और सीनियर सुपरवाइजर/सुपरवाइजर (सिक्योरिटी) पद पर 6 नियुक्तियां की जाएंगी।
MP मेट्रो वैकेंसी के लिए जरूरी योग्यता क्या है?
मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अलग-अलग पदों के लिए अलग योग्यता तय की है। MP मेट्रो रेल की इस नई वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 43 साल होनी चाहिए। वहीं ऊपरी उम्र 53 साल तय की गई है। हालांकि, उम्मीदवार के डोमिसाइल और जेंडर के आधार पर भी तय की जाएगी।
सीनियर सुपरवाइजर/ऑपरेशन और सुपरवाइजर/ऑपरेशन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास B.E/B.Tech/Diploma(इंजीनियरिंग)/B.SC (फिजिक्स/कैमेस्ट्री/मैथ्स)की डिग्री होनी चाहिए।
सीनियर सुपरवाइजर/ऑपरेशन (सिक्योरिटी) पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बैचलर की डिग्री होनी चाहिए।
मध्य प्रदेश मेट्रो रेल की इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के अलावा रिलेटेड फील्ड में वर्क एक्सपीरियंस भी होना चाहिए। योग्यताओं से जुड़ी अन्य डिटेल्स के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: हिंदी या इंग्लिश टाइपिंग में है आपकी अच्छी स्पीड, तो सीबीएसई के इन पदों पर भर्ती के लिए कर सकते हैं आवेदन
MP मेट्रो वैकेंसी के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है?
मध्य प्रदेश मेट्रो रेल वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mpmetrorail पर विजिट करें।
ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर करियर बटन पर क्लिक करें और वहां वैकेंसी से जुड़ा विज्ञापन खोजें।
अब https://iforms.mponline.gov.in पर क्लिक करें। यहां वैकेंसी के लिए अप्लाई लिंक पर जाएं।
एप्लीकेशन फॉर्म में एजुकेशनल डिटेल्स और एक्सपीरियंस डिटेल्स भरें।
आखिरी में फीस जमा करके एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें।
MP मेट्रो वैकेंसी के लिए एप्लीकेशन फीस कितनी है?
मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की नई वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 170 रुपये + GST बतौर फीस जमा करानी होगी। यह फीस पूरी तरह से नॉन रिफंडेबल है। एप्लीकेशन फीस क्रेडिट/डेबिट/इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से ही जमा कराई जा सकेगी।
इसे भी पढ़ें: इस बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन व क्या है योग्यता
MP मेट्रो की नई वैकेंसी में कितनी मिल सकती है सैलरी?
मध्य प्रदेश मेट्रो की नई वैकेंसी में सीनियर सुपरवाइजर पद के लिए सिलेक्टेड ग्रेड 1 उम्मीदवारों को 46 हजार से लेकर 1 लाख 45 हजार के बीच सैलरी मिल सकती है। ग्रेड 2 के उम्मीदवारों को 40 हजार से 1 लाख 25 हजार के बीच सैलरी मिल सकती है।
सुपरवाइजर पद के लिए सिलेक्टेड ग्रेड 1 उम्मीदवारों को 35 हजार से 1 लाख 10 हजार और ग्रेड 2 उम्मीदवारों को 33 हजार से लेकर 1 लाख तक, सैलरी मिल सकती है। सैलरी से जुड़ी अन्य डिटेल्स के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक किया जा सकता है।
MP मेट्रो वैकेंसी के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या है?
मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, नई वैकेंसी के तहत योग्य उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगा। इंटरव्यू के लिए उन लोगों को बुलाया जा सकता है, जिनका एक्सपीरियंस वैकेंसी के लिए ज्यादा रेलिवेंट होगा। मध्य प्रदेश मेट्रो रेल वैकेंसी की अन्य डिटेल्स के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं। (ये टिप्स बढ़ा सकते हैं इंटरव्यू में कॉन्फिडेंस)
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik and MP metro Official Website
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों