सरकारी नौकरी की रखने वाले युवाओं के लिए गु़ड न्यूज है। दरअसल, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की ओर से जूनियर असिस्टेंट एवं सुपरिटेंडेंट पदों पर बहाली निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी 1 जनवरी 2025 से ही शुरू कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर ऐप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 31 जनवरी 2025 तय की गई है। अगर आप सीबीएसई के इन पदों के लिए फॉर्म अप्लाई करना चाहते हैं, तो इससे पहले अपनी योग्यता की जांच अवश्य कर लें। आइए हम आपको योग्यता, मानदंड, आयु सीमा और प्रक्रिया से संबंधित अन्य डिटेल्स के बारे में आगे विस्तार से बताते हैं।
सुपरिटेंडेंट पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। वहीं, जूनियर असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही दोनों ही पदों के अभ्यर्थी को अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से कंप्यूटर पर टाइपिंग का स्किल होना चाहिए।
बात अगर आयु सीमा की करें तो दोनों ही भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा, जूनियर असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 27 वर्ष एवं सुपरिटेंडेंट पदों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है। वहीं, आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार कुछ छूट दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें- टेक में बनाना चाहती हैं करियर? गूगल माइक्रोसॉफ्ट से फ्री में करें ये कोर्स...मिल सकता है फ्यूचर में फायदा
इस भर्ती के माध्यम से कुल 212 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें से Superintendent पोस्ट के लिए 142 पद और जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए 70 पद आरक्षित हैं। अगर आप भी इस पोस्ट के लिए पात्रता पूरी करते हैं, तो ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
जनरल/ अनरिजर्व, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी को आवेदन शुल्क के रूप में 800 रुपये जमा करना होगा। जबकि, एससी, एसटी, पीएच व महिला अभ्यर्थी को इस भर्ती में शामिल होने के लिए कोई शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
इसे भी पढ़ें- BOB SO Recruitment 2025: इस बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन व क्या है योग्यता
इसे भी पढ़ें- कितने साल पढ़ाई करने के बाद आप बन सकती हैं एयर होस्टेस? जानें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।