CBSE Recruitment 2025: हिंदी या इंग्लिश टाइपिंग में है आपकी अच्छी स्पीड, तो सीबीएसई के इन पदों पर भर्ती के लिए कर सकते हैं आवेदन

CBSE Recruitment 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जूनियर असिस्टेंट एवं सुपरिटेंडेंट पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसमें शामिल होने के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 31 जनवरी 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं। इस फॉर्म को केवल ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही भरा जा सकता है।
image

सरकारी नौकरी की रखने वाले युवाओं के लिए गु़ड न्यूज है। दरअसल, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की ओर से जूनियर असिस्टेंट एवं सुपरिटेंडेंट पदों पर बहाली निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी 1 जनवरी 2025 से ही शुरू कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर ऐप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 31 जनवरी 2025 तय की गई है। अगर आप सीबीएसई के इन पदों के लिए फॉर्म अप्लाई करना चाहते हैं, तो इससे पहले अपनी योग्यता की जांच अवश्य कर लें। आइए हम आपको योग्यता, मानदंड, आयु सीमा और प्रक्रिया से संबंधित अन्य डिटेल्स के बारे में आगे विस्तार से बताते हैं।

योग्यता एवं मापदंड (CBSE Recruitment 2025 Eligibility and Age Limitations)

CBSE Recruitment 2025 official notification

सुपरिटेंडेंट पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। वहीं, जूनियर असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही दोनों ही पदों के अभ्यर्थी को अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से कंप्यूटर पर टाइपिंग का स्किल होना चाहिए।

बात अगर आयु सीमा की करें तो दोनों ही भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा, जूनियर असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 27 वर्ष एवं सुपरिटेंडेंट पदों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है। वहीं, आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार कुछ छूट दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें-टेक में बनाना चाहती हैं करियर? गूगल माइक्रोसॉफ्ट से फ्री में करें ये कोर्स...मिल सकता है फ्यूचर में फायदा

भर्ती विवरण (CBSE Recruitment 2025 Application Details)

इस भर्ती के माध्यम से कुल 212 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें से Superintendent पोस्ट के लिए 142 पद और जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए 70 पद आरक्षित हैं। अगर आप भी इस पोस्ट के लिए पात्रता पूरी करते हैं, तो ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

जनरल/ अनरिजर्व, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी को आवेदन शुल्क के रूप में 800 रुपये जमा करना होगा। जबकि, एससी, एसटी, पीएच व महिला अभ्यर्थी को इस भर्ती में शामिल होने के लिए कोई शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

इसे भी पढ़ें-BOB SO Recruitment 2025: इस बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन व क्या है योग्यता

ऐप्लीकेशन प्रॉसेस (CBSE Recruitment 2025 Superintendent Posts How To Apply)

CBSE recruitment for assistant

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर रिक्रूटमेंट में जाकर नए पेज पर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना है।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अन्य डिटेल, हस्ताक्षर, फोटोग्राफ आदि अपलोड करना होगा।
  • अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर देना है।

इसे भी पढ़ें-कितने साल पढ़ाई करने के बाद आप बन सकती हैं एयर होस्टेस? जानें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP