बैंक में नौकरी पाने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 17 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। ऐसे कैंडिडेट जो इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं, वे तय तिथियों के भीतर ऑनलाइन माध्यम से BOB की ऑफिशियल वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ोदा के इस स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती के लिए अधिक जानकारी और योग्यता आदि के बारे में आगे इसी आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है। आवेदन प्रक्रिया शुरू करने से पहले आवश्यक डिटेल्स जरूर जान लें।
बैंक ऑफ बड़ोदा की इस भर्ती के माध्यम से कुल 1267 रिक्त पदों पर भर्ती की होने वाली है। डिपार्टमेंट्स के आधार पर रूरल एंड एग्री बैंकिंग में 200 पदों, MSME बैंकिंग के 341 पदों, रिटेल लायबिलिटीज के 450 पदों, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के 177 पदों, फैकल्टी मैनेजमेंट के 22 पदों, कॉरपोर्टेट एवं इंस्टीट्यूशनल क्रेडिट के 30 पदों, फाइनेंस के 13 पदों, एंटरप्राइज एन्ड मैनेजमेंट ऑफिस के 25 पदों, इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी के 9 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- नाबार्ड में स्पेशलिस्ट पदों पर निकली वैकेंसी, लास्ट डेट से लेकर योग्यता तक जानें अन्य डिटेल्स
इसे भी पढ़ें- इस राज्य में सिविल जज भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें किन लोगों को मिल सकता है मौका?
बैंक ऑफ बड़ोदा की इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन टेस्ट से गुजरना होगा। आपको बता दें कि ऑनलाइन टेस्ट में बहुविकल्पीय प्रकार के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र में रीजनिंग से 25 प्रश्न, इंग्लिश लैंग्वेज से 25 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 25 प्रश्न और प्रोफेशनल नॉलेज विषय से 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। बात इसके समय सीमा की करें तो प्रश्न पत्र हल करने के लिए कुल 150 मिनट दिया जाएगा। इस टेस्ट में सफल होने वाले उम्मीदवारों को साइकोमेट्रिक टेस्ट से या अन्य ग्रुप डिस्कसन/ इंटरव्यू में शामिल होकर उन्हें पास करना होगा। इन सभी चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवरों को ही फाइनल लिस्ट में जगह प्रदान की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- टेक में बनाना चाहती हैं करियर? गूगल माइक्रोसॉफ्ट से फ्री में करें ये कोर्स...मिल सकता है फ्यूचर में फायदा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।