herzindagi
BOB bank recruitment 2025

BOB SO Recruitment 2025: इस बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन व क्या है योग्यता

बैंक ऑफ बड़ौदा में स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती हो रही है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 17 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग को एप्लिकेशन फीस के तौर पर 600 रुपये देने होंगे। वहीं, एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ महिला अभ्यर्थियों को 100 रुपये फीस जमा करनी होगी। आइए इस भर्ती  के लिए योग्यता क्या रखी गई है, इस बारे में जान लेते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-01-03, 15:14 IST

बैंक में नौकरी पाने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 17 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। ऐसे कैंडिडेट जो इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं, वे तय तिथियों के भीतर ऑनलाइन माध्यम से BOB की ऑफिशियल वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ोदा के इस स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती के लिए अधिक जानकारी और योग्यता आदि के बारे में आगे इसी आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है। आवेदन प्रक्रिया शुरू करने से पहले आवश्यक डिटेल्स जरूर जान लें।

भर्ती विवरण (BOB Bank Recruitment 2025 Vaccancy Details)

bob so recruitment 2025 details

बैंक ऑफ बड़ोदा की इस भर्ती के माध्यम से कुल 1267 रिक्त पदों पर भर्ती की होने वाली है। डिपार्टमेंट्स के आधार पर रूरल एंड एग्री बैंकिंग में 200 पदों, MSME बैंकिंग के 341 पदों, रिटेल लायबिलिटीज के 450 पदों, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के 177 पदों, फैकल्टी मैनेजमेंट के 22 पदों, कॉरपोर्टेट एवं इंस्टीट्यूशनल क्रेडिट के 30 पदों, फाइनेंस के 13 पदों, एंटरप्राइज एन्ड मैनेजमेंट ऑफिस के 25 पदों, इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी के 9 पदों पर भर्ती की जाएगी।

इसे भी पढ़ें- नाबार्ड में स्पेशलिस्ट पदों पर निकली वैकेंसी, लास्ट डेट से लेकर योग्यता तक जानें अन्य डिटेल्स

कैसे करें आवेदन? (BOB Bank Recruitment 2025 How To Apply)

bank jobs details

  • बैंक ऑफ बड़ोदा की इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले बैंकि की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको करियर सेक्शन में जाकर भर्ती से संबंधित अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको Click here for New Registration का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करके पंजीकरण करना है।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद अन्य डिटेल, हस्ताक्षर और फोटोग्राफ अपलोड करके आप एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
  • आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड आदि करने के बाद, अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके फाइनल सब्मिट कर दें। 
  • आखिर में, पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

इसे भी पढ़ें- इस राज्य में सिविल जज भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें किन लोगों को मिल सकता है मौका?

चयन प्रक्रिया (BOB Bank Recruitment 2025 Selection Process)

Bank Job vacancy

बैंक ऑफ बड़ोदा की इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन टेस्ट से गुजरना होगा। आपको बता दें कि ऑनलाइन टेस्ट में बहुविकल्पीय प्रकार के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र में रीजनिंग से 25 प्रश्न, इंग्लिश लैंग्वेज से 25 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 25 प्रश्न और प्रोफेशनल नॉलेज विषय से 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। बात इसके समय सीमा की करें तो प्रश्न पत्र हल करने के लिए कुल 150 मिनट दिया जाएगा। इस टेस्ट में सफल होने वाले उम्मीदवारों को साइकोमेट्रिक टेस्ट से या अन्य ग्रुप डिस्कसन/ इंटरव्यू में शामिल होकर उन्हें पास करना होगा। इन सभी चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवरों को ही फाइनल लिस्ट में जगह प्रदान की जाएगी।

इसे भी पढ़ें- टेक में बनाना चाहती हैं करियर? गूगल माइक्रोसॉफ्ट से फ्री में करें ये कोर्स...मिल सकता है फ्यूचर में फायदा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।