herzindagi
Free Online Courses

टेक में बनाना चाहती हैं करियर? गूगल माइक्रोसॉफ्ट से फ्री में करें ये कोर्स...मिल सकता है फ्यूचर में फायदा

अगर आप टेक में करियर बनाना चाहती हैं, तो गूगल और माइक्रोसॉफ्ट की साइट पर कुछ ऐसे कोर्स मौजूद हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। आइए, यहां जानते हैं गूगल माइक्रोसॉफ्ट से किन कोर्सेज को फ्री में किया जा सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-01-03, 18:05 IST

बीते कुछ सालों में ऑनलाइन कोर्स का ट्रेंड खूब बढ़ गया है। अब स्टूडेंट्स रेगुलर पढ़ाई के साथ-साथ कई ऑनलाइन कोर्स भी ज्वाइन करते हैं और अपना भविष्य सुनहरा बनाने के लिए मेहनत करते हैं। ऑनलाइन कोर्स की बढ़ती मांग को देखते हुए गूगल, एमेजॉन और माइक्रोसॉफ्ट जैसे प्लेटफॉर्म नए और सस्ते सर्टिफिकेट कोर्स लॉन्च कर रहे हैं।

स्टूडेंट्स के साथ नौकरी पेशा लोग भी ऑनलाइन कोर्स ज्वाइन करते हैं और फिर उन्हें अपने प्रमोशन और बेहतर करियर संभावनाओं के लिए इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी अपने करियर को पंख देना चाहती हैं और टेक फील्ड में आगे बढ़ना चाहती हैं, तो यहां हम गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के ऐसे कुछ कोर्स के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्हें आप फ्री में कर सकती हैं। आइए, यहां जानते हैं कि गूगल और माइक्रोसॉफ्ट कौन-कौन से टेक फील्ड के कोर्स फ्री में ऑफर कर रहा है।

फ्री में कर सकती हैं गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के ये कोर्स

गूगल AI एंड मशीन लर्निंग क्रैश कोर्स

free courses to make career in tech

पायथन की जानकारी रखने वालों के लिए यह कोर्स फायदेमंद हो सकता है। इस फ्री कोर्स में एआई की बेसिक नॉलेज दी जाती है। एआई एंड मशीन लर्निंग के क्रैश कोर्स में AI एल्गोरिदम के बारे में बताया और समझाया गया है।

AI एंड मशीन लर्निंग क्रैश कोर्स में बेसिक नॉलेज के साथ डाटा तैयार करने और मॉडल ट्रेनिंग सीखी जा सकती है। इस कोर्स को गूगल फॉर डेवलपर्स साइट पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद फ्री में किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: जॉब न लगने से हैं परेशान? इन तीन फ्री फाइनेंस कोर्स के लिए किया जा सकता है अप्लाई

अमेजन AI एंड मशीन लर्निंग फाउंडेशन

अगर आप कंप्यूटर और AI में दिलचस्पी रखते हैं, तो यह कोर्स आपके करियर को एक ऊंची उड़ान दे सकता है। इस कोर्स में बेसिक नॉलेज के साथ AWS क्लाउड टूल्स का इस्तेमाल करना भी सिखाया जाता है। इस कोर्स को अमेजन वेब सर्विसेज और उडेसिटी से फ्री में किया जा सकता है।

माइक्रोसॉफ्ट AI फंडामेंटल्स कोर्स

टेक फील्ड में करियर को जंप देने के लिए AI फंडामेंटल्स कोर्स फायदेमंद हो सकता है। लेकिन, इस कोर्स को करने के लिए कंप्यूटर और एल्गोरिदम की बेसिक नॉलेज होना जरूरी है। इस कोर्स में AI की बेसिक नॉलेज के साथ टेक्निकल चीजें भी सिखाई जाती हैं। जैसे- मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग और आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क। इस कोर्स को माइक्रोसॉफ्ट लर्न वेबसाइट से फ्री में किया जा सकता है।

ट्रबलशूटिंग और डिबगिंग टेक्निक 

google ai courses

डिजिटल युग में हर कंपनी सोशल मीडिया और वेबसाइट्स के माध्यम से उपभोक्ताओं तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। ऐसे में डिबगिंग और ट्रबलशूटिंग जरूरी स्किल बनता जा रहा है। अगर आप भी ट्रबलशूटिंग और डिबगिंग टेक्निक के बारे में जानना-समझना चाहती हैं, तो यह कोर्स आपकी मदद कर सकता है। इस कोर्स में वीडियो लेक्चर, स्टडी मटेरियल और ऑनलाइन क्विज की मदद से IT इंफ्रास्ट्रक्चर की कमियों की बेसिक नॉलेज के बारे में समझा जा सकता है। (फ्री में 15 कोर्स ऑफर करता है BHU)

इसे भी पढ़ें: घर बैठे इसरो से करें फ्री ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स

लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स

इस कोर्स की मदद से आप AI प्लेटफॉर्म डेवलप करना सीख सकते हैं। लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स कोर्स को करने के लिए बेसिक कोडिंग और AI की नॉलेज होना जरूरी है। क्योंकि, इसमें AI से किस तरह काम कराया जा सकता है, शेयर किया गया है। आसान भाषा में समझें तो इस कोर्स की मदद से Chat GPT जैसा प्लेटफॉर्म बनाना सीखा जा सकता है।

अगर आप स्टूडेंट हैं और पढ़ाई के साथ कुछ नया सीखना चाहते हैं, तो ये कोर्स फायदेमंद साबित हो सकते हैं। वहीं, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बढ़ती मांग को देखकर यह कोर्स प्राइवेट सेक्टर में आपके लिए सुनहरा भविष्य तैयार कर सकते हैं। 

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

टेक में बनाना चाहती हैं करियर? गूगल माइक्रोसॉफ्ट से फ्री में करें ये कोर्स...मिल सकता है फ्यूचर में फायदा | free courses of google microsoft may help in making career in tech field | Herzindagi