Online Free Courses: आजकल इंटरव्यू प्रोसेस बहुत अलग हो गया है। ऐसे में खुद को दूसरे कैंडिडेट से अलग दिखाने के लिए आपके पास कुछ अलग स्किल्स होने चाहिए। अब सवाल है कि नए स्किल्स कैसे सीखे जाएं? तो बता दें कि आजकल ढेर सारे ऑनलाइन कोर्स ऑफर किए जाते हैं। इन कोर्स को आप मुफ्त में घर बैठे-बैठे कर खुद को दूसरे कैडेट्स से अलग दिखा सकते हैं।
आज चाहे आप जिस भी क्षेत्र में काम करें, आपको डेटा से जुड़ा काम करना ही पड़ेगा। इंटरव्यू के दौरान इससे जुड़े सवाल पूछे जाने पर अगर आप जवाब देंगे, तो इंम्प्रेशन भी अच्छे पड़ेगा। coursera वेबसाइट पर बिजनेस एनालिटिक्स विद एक्सेल फ्री कोर्स कराया जा रहा है। इस कोर्स को मुफ्त में कर आपला डेटा से जुड़ी बहुत चीजें जान सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः नेशनल हाउसिंग बैंक में जॉब करने का मिल सकता है आपको मौका, जानिए कैसे
आज हम सभी एआई का इस्तेमाल देख रहे हैं और उसके बारे में सुन रहे हैं। आप गूगल क्लाउड द्वारा मुफ्त में ऑफर किए जा रहे कोर्स को ज्वाइन कर जेनरेटीव एआई के बारे में जान सकते हैं। इस कोर्स के दौरान पारंपरिक मशीन लर्निंग के तरीकों के बारे में बताया जाएगा।
coursera वेबसाइट पर ऑर्गेनाइजेशन एनालिसिस कोर्स भी ऑफर किया जा रहा है। इस कोर्स को करने के बाद आप लीडरशिप जैसे अलग-अलग विषयों के बारे में जान पाएंगे। ऑफिस मैनेजमेंट में यह कोर्स आपकी काफी मदद कर सकता है।
आज हर लर्निंग प्लेटफॉर्म पर लेखन से जुड़े कोर्स ऑफर किए जा रहे हैं। आसानी से मुफ्त में उपलब्ध होने वाले इन कोर्स को करने पर आपको मेल से लेकर अलग-अलग प्रोजेक्ट्स के लिए लिखने में सहायता होगी। लेखन सीखकर आप पार्ट टाइम जॉब भी शुरू कर सकते हैं।
नया सीखने के लिए हमें हमेशा तैयार रहना चाहिए। ऑनलाइन फ्री कोर्स करने के बाद आप आसानी से इंटरव्यू और ऑफिस के काम में अपने स्किल्स को इस्तेमाल कर पाएंगे।
इसे भी पढ़ेंः घर बैठे सीखनी है नयी भाषा तो लें इन टिप्स की मदद, मिलेंगे फायदे
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।