दुनियाभर में कोरोना महामारी के चलते लोगों में ई-प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने का चलन काफी बढ़ा है। जैसे, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, ऑनलाइन मार्केटिंग, ऑनलाइन बुकिंग। ई-लर्निंग यानी ऑनलाइन स्टडी लोगों के लिए आसान तरीका हो सकता है। इसी बात को ध्यान में रख कर के यूजीसी यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम.जगदीश कुमार ने कहा है कि ई-विश्वविद्यालय से अधिनियम शिक्षा में क्रांति आने की संभावना है।
एम.जगदीश कुमार ने कहा कि UGC और विदेश की शैक्षणिक संस्थाओं के बीच MOU साइन हो सकता है। विदेशी यूनिवर्सिटियों के साथ टाई अप में 4 साल का कोर्स अहम हो सकता है। ई-यूनिवर्सिटी में ग्लोबल स्टैंडर्ड के नाम पर कोर्स तैयार किए जाएंगें। ये सब तब सामने आया जब देश में G20 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विदेश से आए विजिटर्स ने UGC की ई-यूनिवर्सिटी मॉडल को सराहा गया। संभावना है कि इससे वे छात्र जो स्कूल सिस्टम से सिर्फ इसलिए वंचित हैं क्योंकि वे स्कूल नहीं जा सकते। अब ऐसे छात्रों के लिए ई-यूनिवर्सिटी पढ़ाई का जरिया बन सकती है।
इसे भी पढ़ें: इन टिप्स को अपनाकर चुनें बेस्ट ऑनलाइन कोर्स
ई-यूनिवर्सिटी एक ऐसी विश्वविद्यालय है जो ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करती है। इसमें कोई भौतिक परिसर नहीं होता है, और सभी कक्षाएं और संसाधन इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध होते हैं। ई-यूनिवर्सिटी छात्रों को अपने घरों या कहीं भी से अध्ययन करने की अनुमति देती है। ई-यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन एजुकेशन हासिल किया जा सकता है। ई-यूनिवर्सिटी में पाठ्यक्रम और शिक्षा की विधियाँ आधुनिक तकनीकों का उपयोग करके विकसित की जाती हैं, जिससे छात्र अपने व्यक्तिगत आवश्यकताओं के हिसाब से अध्ययन कर सकते हैं और किसी भी स्थान और समय पर शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। ई-यूनिवर्सिटी के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में डिग्री प्राप्त करने का अवसर होता है, जैसे कि विज्ञान, कला, व्यवसाय, प्रौद्योगिकी, चिकित्सा और अन्य क्षेत्र।
इसे भी पढ़ें: भारत सरकार के ये ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्स आपको मिलेंगे बिल्कुल फ्री
भारत में, ई-यूनिवर्सिटी का एक बढ़ता हुआ बाजार है। भारत सरकार ने कई ई-यूनिवर्सिटी की स्थापना करने की तैयारी शुरू कर दी है, और कई निजी विश्वविद्यालय भी ऑनलाइन कार्यक्रम प्रदान करते हैं। ई-यूनिवर्सिटी एक बढ़ती हुई लोकप्रियता का विकल्प है जो छात्रों को उनके हिसाब से और अपनी सुविधानुसार अध्ययन करने की अनुमति देती है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ भी सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Pic: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।