ऑनलाइन एजुकेशन हासिल करने वाले जान लें,क्या है ई-यूनिवर्सिटी

ऐसे छात्र जो ऑनलाइन एजुकेशन हासिल करने के लिए कई तरह के वेबसाइट और ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। उन्हें जान लेना चाहिए कि  ई-यूनिवर्सिटी क्या है।

what is e university in online learning

दुनियाभर में कोरोना महामारी के चलते लोगों में ई-प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने का चलन काफी बढ़ा है। जैसे, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, ऑनलाइन मार्केटिंग, ऑनलाइन बुकिंग। ई-लर्निंग यानी ऑनलाइन स्टडी लोगों के लिए आसान तरीका हो सकता है। इसी बात को ध्यान में रख कर के यूजीसी यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम.जगदीश कुमार ने कहा है कि ई-विश्वविद्यालय से अधिनियम शिक्षा में क्रांति आने की संभावना है।

is e university in online education

एम.जगदीश कुमार ने कहा कि UGC और विदेश की शैक्षणिक संस्थाओं के बीच MOU साइन हो सकता है। विदेशी यूनिवर्सिटियों के साथ टाई अप में 4 साल का कोर्स अहम हो सकता है। ई-यूनिवर्सिटी में ग्लोबल स्टैंडर्ड के नाम पर कोर्स तैयार किए जाएंगें। ये सब तब सामने आया जब देश में G20 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विदेश से आए विजिटर्स ने UGC की ई-यूनिवर्सिटी मॉडल को सराहा गया। संभावना है कि इससे वे छात्र जो स्कूल सिस्टम से सिर्फ इसलिए वंचित हैं क्योंकि वे स्कूल नहीं जा सकते। अब ऐसे छात्रों के लिए ई-यूनिवर्सिटी पढ़ाई का जरिया बन सकती है।

ई-यूनिवर्सिटी एक ऐसी विश्वविद्यालय है जो ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करती है। इसमें कोई भौतिक परिसर नहीं होता है, और सभी कक्षाएं और संसाधन इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध होते हैं। ई-यूनिवर्सिटी छात्रों को अपने घरों या कहीं भी से अध्ययन करने की अनुमति देती है। ई-यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन एजुकेशन हासिल किया जा सकता है। ई-यूनिवर्सिटी में पाठ्यक्रम और शिक्षा की विधियाँ आधुनिक तकनीकों का उपयोग करके विकसित की जाती हैं, जिससे छात्र अपने व्यक्तिगत आवश्यकताओं के हिसाब से अध्ययन कर सकते हैं और किसी भी स्थान और समय पर शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। ई-यूनिवर्सिटी के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में डिग्री प्राप्त करने का अवसर होता है, जैसे कि विज्ञान, कला, व्यवसाय, प्रौद्योगिकी, चिकित्सा और अन्य क्षेत्र।

e university in online education

ई-यूनिवर्सिटी के क्या हो सकते हैं लाभ?

  • ई-यूनिवर्सिटी छात्रों को अपने घरों या कहीं भी से अध्ययन करने की अनुमति देती है। इससे उन छात्रों के लिए शिक्षा अधिक सुलभ हो जाती है जो फिजीकली किसी विश्वविद्यालय में भाग लेने में सक्षम नहीं हैं।
  • ई-यूनिवर्सिटी छात्रों को अपने तरीके से अध्ययन करने की अनुमति देती है। इससे उन छात्रों के लिए शिक्षा बहुत आसान हो जाती है जो काम करते हैं या अन्य प्रतिबद्धताओं के साथ व्यस्त हैं।
  • ई-यूनिवर्सिटी अक्सर पारंपरिक विश्वविद्यालयों की तुलना में सस्ते हो सकते हैं। यानी किसी रेगुलर यूनिवर्सिटी में बिल्डिंग फीस, हॉस्टल फीस, इलेक्ट्रिक फीस और वाटर फीस लगते हैं। ई-यूनिवर्सिटी में ये नहीं देना पड़ेगा।

ई-यूनिवर्सिटी के कुछ संभावित नुकसान भी हो हैं?

  • ई-यूनिवर्सिटी छात्रों को और शिक्षकों के साथ बातचीत करने के लिए एक व्यक्तिगत स्तर पर सीमित अवसर प्रदान करती हैं। यानी आप सीमित समय में ही ऑनलाइन क्लास कर सकते हैं। इसमें आपके पास ज्यादा समय नहीं होता कि किसी शिक्षक से बात कर पाएं।
  • ई-यूनिवर्सिटी तकनीकी समस्याओं से प्रभावित हो सकती हैं, जो छात्रों के अध्ययन को बाधित कर सकती हैं। इसमें छात्र को अपनी तकनीकी व्यवस्था करनी पड़ सकती है। जैसे, लैपटॉप, मोबाइल, टैबलेट आदि।

इसे भी पढ़ें: भारत सरकार के ये ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्स आपको मिलेंगे बिल्कुल फ्री

भारत में, ई-यूनिवर्सिटी का एक बढ़ता हुआ बाजार है। भारत सरकार ने कई ई-यूनिवर्सिटी की स्थापना करने की तैयारी शुरू कर दी है, और कई निजी विश्वविद्यालय भी ऑनलाइन कार्यक्रम प्रदान करते हैं। ई-यूनिवर्सिटी एक बढ़ती हुई लोकप्रियता का विकल्प है जो छात्रों को उनके हिसाब से और अपनी सुविधानुसार अध्ययन करने की अनुमति देती है।

what is e university in online education in india

ऑनलाइन एजुकेशन किसके लिए है उपयोगी?

  • जो लोग शारीरिक रूप से किसी विश्वविद्यालय में भाग लेने में सक्षम नहीं हैं। इसमें दूरदराज में रहने वाले लोग, विकलांग लोग और ऐसे लोग शामिल हैं, जो काम या और दूसरे कमिटमेंट्स के साथ व्यस्त हैं।
  • जो लोग अपने हिसाब से अध्ययन करना चाहते हैं। ऑनलाइन एजुकेशन छात्रों को उनके हिसाब से अध्ययन करने की अनुमति देती है, यह उन लोगों के लिए उपयोगी है जो काम करते हैं या और दूसरे कमिटमेंट्स के साथ व्यस्त हैं।
  • ऑनलाइन एजुकेशन अक्सर पारंपरिक विश्वविद्यालयों की तुलना में सस्ता हो सकता है, उनके लिए जो लोग सस्ते में शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं।
  • ऑनलाइन एजुकेशन कई विषयों में पाठ्यक्रम प्रदान करता है, जो लोग नए स्किल या नॉलेज सिखना चाहते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ भी सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Pic: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP