कितने साल पढ़ाई करने के बाद आप बन सकती हैं एयर होस्टेस? जानें

एयर होस्टेस बनने का सपना देखने वाली लड़कियों के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि इसके लिए कितनी पढ़ाई करने की जरूरत होती है। पढ़ाई में कितने साल लगते हैं और इसके लिए योग्यता क्या है।
image

एयर होस्टेस बनने का सपना देखने वाली लड़कियों के लिए यह आर्टिकल काम की हो सकती है। इस लेख में बताया गया है कि आप इस प्रोफेशन करियर बनाने के लिए कैसे आगे बढ़ सकती हैं और इसमें कितना वक्त लग सकता है। यह एक रोमांचक और ग्लैमरस करियर है, जिसमें आपको यात्रा का मौका, अच्छा वेतन और नई-नई जगहों को जानने का अनुभव मिलता है।यह नौकरी न केवल आपको दुनियाभर में घूमने का मौका देती है, बल्कि आपको लोगों से मिलने और उनकी मदद करने का भी अवसर देती है।इस करियर में आपकी शैक्षणिक योग्यता, पर्सनैलिटी और कम्युनिकेशन स्किल्स अहम भूमिका निभाते हैं। अगर आप एयर होस्टेस में अपना करियर बनाना चाहती हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं किकितने साल पढ़ाई करने के बाद आप एयर होस्टेस बन सकती हैं?

एयर होस्टेस बनने के लिए योग्यता (Educational Qualification For Air Hostess)

Air hostess eligibility

यदि आप एयर होस्टेस बनना चाहती हैं, तो आपको कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है। 12वीं में आप किसी भी स्ट्रीम जैसे- आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स से पढ़ाई करके भी आप एयर होस्टेस बनने के लिए पात्र मानी जा सकती हैं। इसके साथ आपकी इंग्लिश में अच्छी पकड़ होनी जरूरी है।ज्यादातर एयरलाइंस 18 से 26 साल के बीच की उम्र की कैंडिडेट्स को प्राथमिकता देती हैं।

वैसे तो एयर होस्टेस बनने के लिए ग्रेजुएशन जरूरी नहीं है, पर आप अगर हॉस्पिटैलिटी या ट्रैवल मैनेजमेंट से ग्रेजुएशन में डिग्री लेती हैं, तो यह आपके करियर में प्लस पॉइंट साबित हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-एयर होस्टेस के किरदार में नजर आ चुकी हैं ये अभिनेत्रियां

एयर होस्टेस बनने में कितना समय लग सकता है?

अगर कम समय का कोर्स करके एयर होस्टेस में नौकरी करना चाहती हैं, तो 12वीं के बाद,6 महीने से 1 साल का सर्टिफिकेट कोर्स कर सकती हैं। आप चाहें तो इंटरमीडिएट के बाद, 1 साल का डिप्लोमा कोर्स भी कर सकती हैं। इसके अलावा, 12वीं के बाद आप तीन साल का एविएशन में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करके भी एयर होस्टेस बन सकती हैं।इन कोर्स में आपको फ्लाइट सेफ्टी, कम्युनिकेशन स्किल्स, ग्रूमिंग, और इमरजेंसी हैंडलिंग सिखाई जाती है।

इसे भी पढ़ें-Air Hostess Course: एयर होस्टेस बनने का सपना कैसे हो सकता है पूरा? इन कोर्स में लें एडमिशन

एयर होस्टेस बनने के लिए जरूरी स्किल्स

Air Hostess

  • एयर होस्टेस के लिए अच्छा व्यक्तित्व और प्रेजेंटेबल होना जरूरी है।
  • कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी होनी चाहिए।हिंदी, इंग्लिश और अन्य भाषाओं का ज्ञान एक प्लस पॉइंट हो सकता है।
  • मेडिकल फिटनेस जरूरी है, जैसे अच्छी हाइट और वेट का अनुपात।
  • यात्री प्रबंधन और दबाव में काम करने की क्षमता होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें-फ्लाइट अटेंडेंट और एयर होस्टेस में क्या होता है अंतर?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP