क्या आप आसमान में उड़ान भरते हुए यात्रियों की सेवा करना चाहते हैं? अगर हां, तो एयर होस्टेस बनना आपके लिए एक शानदार करियर ऑप्शन हो सकता है। यह नौकरी न केवल आपको दुनिया घूमने का मौका देती है, बल्कि आपको लोगों से मिलने और उनकी मदद करने का भी मौका देती है।
एयर होस्टेस बनने के लिए आपको कुछ योग्यताओं को पूरा करना होगा, जैसे कि 12वीं पास होना और किसी मान्यता प्राप्त केबिन क्रू ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से कोर्स करना होगा। इसके अलावा आपको फिजिकल फिटनेस और अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स का भी ध्यान रखना होगा।
एयर होस्टेस बनने के लिए बारहवीं कक्षा पास होना जरूरी है, और अंग्रेजी एक अनिवार्य विषय होना चाहिए। इसके बाद आप 6 से 12 महीने के सर्टिफिकेशन कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।
फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग, एप्टेक एविएशन एकेडमी और आईएटीए जैसी प्रतिष्ठित संस्थानों से सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। कुछ संस्थान प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करते हैं।
टीमवर्क, पोलाइटनेस, टॉलरेंस और कम्युनिकेशन स्किल्स जरूरी हैं। उम्मीदवार की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच, न्यूनतम ऊंचाई 155 सेंटीमीटर, और वजन ऊंचाई के अनुपात में होना चाहिए।
आप एयर होस्टेस, केबिन क्रू, ग्राउंड स्टाफ, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर, फ्लाइट अटेंडेंट आदि पदों के लिए सर्टिफिकेशन और डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा, एविएशन और हॉस्पिटैलिटी में एमबीए भी एक विकल्प हो सकता है।
एयर इंडिया, जेट एयरवेज, इंडिगो, स्पाइस जेट जैसी एयरलाइंस नियमित तौर पर एयर होस्टेस की भर्ती करती हैं। सरकारी और निजी क्षेत्रों में भी इस पेशे में अच्छे वेतन और लाभ के साथ करियर बनाने के अवसर हैं।
इसे भी पढ़ें: एयरहॉस्टेस का करियर दे सकता है आपके सपनों को उड़ान, अच्छी सैलरी के साथ सीखने का भी भरपूर मौका
यह एकेडमी सर्टिफिकेट इन कैबिन क्रू, साउंड स्टाफ एंड हॉस्पिटेलिटी, एयरपोर्ट मैनेजमेंट एंड कस्टमर केयर, प्रोफेशनल इन कैबिन क्रू इत्यादि में आठ महीने का सर्टिफिकेशन कोर्स कराता है।
यह दुनिया की नंबर वन और सबसे प्रतिष्ठित एयर होस्टेस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट है। इसके द्वारा एविएशन, हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स प्रदान किया जाता है। इन कोर्स की अवधि ग्यारह माह की होती है। इसके द्वारा संचालित अन्य एडवांस्ड सर्टिफिकेट कोर्स के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक है।
इसे भी पढ़ें: फ्लाइट में चाय-कॉफी क्यों नहीं पीती हैं एयर होस्टेस? जानें उनके बारे में 6 दिलचस्प बातें
इस सेक्टर में एमबीए भी किया जा सकता है। एविएशन और हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में पोस्ट- ग्रेजुएट कोर्स के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज, देहरादून, छत्रपति शिवाजी महाराज कॉलेज ऑफ एविएशन टेक्नोलॉजी, महाराष्ट्र, सिंघानिया यूनिवर्सिटी, झुंझुनू प्रमुख संस्थान माने जाते हैं।
एयर इंडिया, जेट एयरवेज, इंडिगो, गो एयर, स्पाइस जेट, विस्तारा, मूनाइटेड एयर, एमिरेटस एयरलाइंस, कैथी पेसिफिक, एतिहाद एयरवेज, कोरियन एयर, सिंगापुर एयरलाइंस, क्वांटास एयरलाइंस, वर्जिन ऑस्ट्रेलिया, इवीए एयर, अलास्का एयरलाइंस, तुर्की एयरलाइंस इत्यादि एयरलाइंस एयर होस्टेस की भर्ती करती हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।