अगर आप सुंदर हैं, हाइट में लंबी हैं, हवाई सफर आपको रोमांचित करता है और आपको एडवेंचर का शौक है तो आपको एयरहॉस्टेस बनने के बारे में जरूर सोचना चाहिए। इस जॉब में देश-विदेश की कई जगहों की सैर करने का मौका मिलता है, जो आपको काफी रोमांचित कर सकता है। हवाई सफर में एयरहॉस्टेसेस के विनम्र व्यवहार और उनकी पॉजिटिव बॉडी लैंग्वेज देखकर आप भी कभी ना कभी उनसे जरूर इंप्रैस हुई होंगी, अगर आपके मन में भी एयरहॉस्टेस बनने का खयाल आता है तो आप इसमें करियर बनाने के बारे में संजीदगी से विचार कर सकती हैं। एक तरफ इस जॉब को पाने के लिए काफी तैयारी करनी पड़ती है, वहीं दूसरी तरफ जॉब करने के दौरान भी आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है। एक अहम बात ये है कि इसमें लिए जाने की उम्र 18-25 साल के बीच होती है। ऐसे में अगर आपकी उम्र 25 से कम है तभी आप इसमें करियर बनाने की सोचें।
जानें एयर हॉस्टेस बनने से जुड़ी कुछ जरूरी बातें
- इस जॉब के लिए आपका 12वीं पास करना कंपल्सरी है।
- आपको दो से ज्यादा भाषाएं आनी कंपल्सरी है। शब्दों का सही और सटीक उच्चारण होना चाहिए। इंग्लिश बोलने और समझने में आपको सक्षम होना चाहिए।
- फ्लाइट में अलग-अलग संस्कति और भाषा के लोगों के साथ आपको कम्यूनिकेट करने की जरूरत पड़ती है, ऐसे में आपकी कम्यूनिकेशन स्किल्स स्ट्रॉन्ग होनी चाहिए।
- स्मार्ट और गुड लुकिंग होना इस जॉब में काफी मायने रखती है। इसीलिए इस मामले में आपको विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
- आपका तेज-तर्रार होना और पॉजिटिव एटीट्यूड वाला होना इस प्रोफेशन में आपके बहुत काम आ सकता है।
- आपकी लंबाई कम से कम 157.5 सेमी होनी चाहिए और आंखों की रोशनी 6/6।
- इस जॉब के लिए सबसे इंपॉर्टेंट यह है कि मुश्किल स्थितियों में भी आप शांत और धैर्यवान बनी रह सकती हैं या नहीं। फ्लाइट में सफर के दौरान किसी भी तरह की इमरजेंसी सिचुएशन आ सकती है, जिसमें पैसेंजर भी तरह-तरह के सवाल पूछते हैं। ऐसे में अपनी चिंताओं पर काबू पाना और पैसेंजर के साथ धैर्य से बात करना बहुत जरूरी है।

करियर में आगे बढ़ने की संभावनाएं
एक एयरहोस्टेस का करियर 8-10 साल का होता है, लेकिन यहां भी आगे बढ़ने के भरपूर मौके मिलते हैं। अगर आप फ्रेंच और जर्मन जैसी विदेशी भाषाओं की जानकार हैं तो विदेशी एयरलाइन्स में भी आपके लिए अच्छी संभावनाएं हो सकती हैं। एयर हॉस्टेस के करियर में आगे बढ़ते हुए आप सीनियर एयर होस्टेस बन सकती हैं और उसके बाद सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट बन सकती हैं। इसके बाद महिलाओं को ग्राउंड ड्यूटीज या मैनेजमेंट से जुड़ी ड्यूटीज में भेज दिया जाता है।
आपकी योग्यता के हिसाब से मिलती है सैलरी
इस जॉब में शुरुआती सैलरी सालाना 3-4 लाख रुपये तक मिल सकती है। इसके बाद जैसे-जैसे आपका तजुर्बा बढ़ता जाता है, वैसे-वैसे आपकी सैलगी में भी इजाफा होता है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों