इंटरव्यू में पर्सनल सवालों के जवाब देने की कर लीजिए तैयारी

इंटरव्यू में पूछे जाने वाले पर्सनल सवालों के लिए पहले से तैयारी कर लेना जरूरी है क्योंकि तभी आप इम्प्लॉयर्स को अपने जवाबों से इंप्रेस कर जॉब हासिल करने की संभावनाएं बढ़ा सकती हैं। 

 
ANSWERING PERSONAL QUESTIONS article

इंटरव्यू के दौरान इम्प्लॉयर्स वर्किंग एक्सपीरियंस और स्किल्स के साथ-साथ कैंडिडेट्स से कुछ पर्सनल सवाल भी पूछते हैं। पर्सनल सवालों के जवाब आप कितने आत्मविश्वास से साथ देती हैं, यह बहुत मायने रखता है और आपके सेलेक्शन में कभी-कभी आपके जवाब निर्णायक साबित होते हैं। इन सवालों के साथ सबसे अच्छी बात ये है कि आप इनका जवाब अपने हिसाब से दे सकती हैं। इसमें आपका प्रजेंटेशन और कम्यूनिकेशन्स स्किल्स भी काफी अहम हो जाते हैं।

आमतौर पर इंटरव्यूज में पूछे जाते हैं ये 5 पर्सनल सवाल

अपने बारे में कुछ बताएं

इस सवाल का दायरा बहुत बड़ा है और पहली बार इंटरव्यू देते हुए महिलाएं उलझन में पड़ जाती हैं कि इस सवाल का क्या जवाब दें। लेकिन इस सवाल का जवाब आपको इम्प्लॉयर्स की एक्सपेक्टेशन के हिसाब से देना चाहिए। आप अपनी पढ़ाई-लिखाई, पिछले वर्क एक्सपीरियंस और संक्षिप्त तौर पर अपने फैमिली बैकग्राउंड के बारे में बता सकती हैं।

ANSWERING PERSONAL QUESTIONS inside

क्या आप खुद को शब्दों में बयां कर सकती हैं?

इस सवाल का जवाब आप अपनी जॉब डिस्क्रिप्शन के हिसाब से ही दें। मसलन अगर आप सेल्स जॉब के लिए अप्लाई कर रही हैं तो आप अपने लिए प्रोएक्टिव और अच्छी फोन स्किल्स जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें आप अपने मजबूत पक्षों के साथ-साथ ऑन जॉब आने वाली दिक्कतों का जिक्र भी कर सकती हैं मसलन वर्क प्रेशर को आप कूल तरीके से हैंडल कर सकती हैं और डेडलाइन्स को मीट करने के लिए आप इस तरह फोकस्ड हो जाती हैं कि आपको अपने आसपास होने वाली किसी और चीज के बारे में सोचती ही नहीं।

क्या इंस्पायर करता है आपको?

इस सवाल के जवाब में आप जाहिर कर सकती हैं कि आप कितनी जुझारु और काम के लिए डेडिकेटेड हैं। आप बता सकती हैं कि आप टीम के साथ हेल्दी कंपटीशन और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए काम करने में यकीन रखती हैं, आप अपने साथ-साथ अपने टीम मेंबर्स की बेहतरी के लिए भी कोशिशें करती हैं और जब आपके टीम मेंबर्स इससे आगे बढ़ते हैं तो आप मोटिवेटेड फील करती हैं।

Read more : सॉफ्ट स्किल्स से करियर में सक्सेस हासिल कर सकती हैं आप

अपने कमजोर और मजबूत पक्षों के बारे में बताइए।

अपने मजबूत पक्षों में आप वही चीजें गिनाएं जो आपकी वर्तमान जॉब के लिए जरूरी हों। मसलन आप पत्रकार हैं और आपके पास प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया दोनों का तजुर्बा है और आप डिजिटल मीडिया के लिए अप्लाई कर रही हैं तो आप ऐसी चीजों को गिनाएं जो डिजिटल के लिए आवश्यक होंगी जैसे कि खबरों की प्रामाणिकता सुनिश्चित करना, समय पर खबरें प्रकाशित करना और रोचक तरीके से खबरें पेश करना। इसमें आप अपनी उन कमजोरियों के बारे में बता सकती हैं जो एक तरह से आपकी स्ट्रेंथ ही जाहिर करें जैसे कि आप वर्काहॉलिक हैं, अच्छा करने के बावजूद आप अपने आप से जल्दी संतुष्ट नहीं होतीं। अपनी ऐसी कमजोरी कतई जाहिर ना करें, जिससे आपको मिलने वाली जॉब पर असर पड़ जाए

ANSWERING PERSONAL QUESTIONS inside

आपने अपनी पिछली कंपनी क्यों छोड़ी?

यहां आपको इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है कि आप अपने वर्तमान या पिछले किसी संस्थान के बारे में गलत ना कहें। कोई भी इम्प्लॉयर यह नहीं सोचना चाहेगा कि कुछ सालों बाद आप उनके बारे में भी ऐसा ही कहें। एक अच्छा जवाब आप दे सकती हैं कि आप बेहतर संभावनाएं तलाश रही थीं ताकि आप प्रोफेशनली ग्रो कर सकें। इसका असर पॉजिटिव ही होगा क्योंकि इम्प्लॉयर भी ऐसे ही लोगों को रखना चाहते हैं जो आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हों और दिल लगाकर काम करें।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP