herzindagi
 Secrets of air hostess

फ्लाइट में चाय-कॉफी क्यों नहीं पीती हैं एयर होस्टेस? जानें उनके बारे में 6 दिलचस्प बातें

Air Hostess Secrets:  एयर होस्टेस हमेशा बहुत मेहनत करती हैं, लेकिन उनके काम से जुड़े कुछ ऐसे सीक्रेट्स भी हैं जो अधिकतर लोगों को पता नहीं होते हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-08-10, 18:28 IST

Air Hostess Secrets: प्लेन में सफर करना अब बहुत आम हो गया है और हम समय बचाने के लिए अधिकतर बार फ्लाइट से ही ट्रैवल करते हैं। यकीनन आप में से कई लोग होंगे जो फ्लाइट्स में अक्सर ट्रैवल करते होंगे, लेकिन फिर भी फ्लाइट से जुड़े कुछ सीक्रेट्स के बारे में नहीं जानते होंगे। क्या आपको पता है कि फ्लाइट्स में एयर होस्टेस चाय और कॉफी नहीं पीती हैं। इसका कारण जानते हैं क्या आप?

चलिए आज आपको फ्लाइट में काम करने वाली एयर होस्टेस के बारे में कई चीज़ें बताते हैं जो अधिकतर लोगों को पता ही नहीं होती हैं।

फ्लाइट में चाय-कॉफी पीने से क्यों मना करती हैं फ्लाइट अटेंडेंट्स? - Top Secrets About Fligh Attendant

कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसे फ्लाइट अटेंडेंट Kat Kamalani ने अपने टिक टॉक अकाउंट में शेयर किया था। कैट का कहना था कि ऐसी कोई भी चीज़ जिसके लिए गर्म पानी की जरूरत हो जैसे चाय, कॉफी, सूप आदि।

इसे जरूर पढ़ें- वेस्‍टर्न यूनिफॉर्म से घाघरा-चोली और साड़ी तक, जानें इंडियन एयर होस्टेस के ड्रेसिंग स्टाइल का इतिहास

इसका कारण भी कैट ने बताया था जिसमें उन्होंने कहा था कि ये वॉटर टैंक्स कभी साफ नहीं किए जाते हैं और वो होते भी टॉयलेट के बिल्कुल पास हैं। इसी वीडियो में कैट ने बताया था कि फ्लाइट में एयर होस्टेस कभी-कभी ही चाय या कॉफी पीती हैं। इसका कारण यही होता है।

कैट का कहना था कि इसकी जगह आपको हमेशा बॉटल या कैन में मौजूद लिक्विड मांगना चाहिए।

air hostess in india

फ्लाइट अटेंडेंट्स को ध्यान रखना पड़ता है अपने साइज का - Flight Attendant Height

ये बात शायद आपको पता ना हो, लेकिन फ्लाइट अटेंडेंट्स को हमेशा ही अपने साइज का ध्यान रखना होता है और उनका BMI हेल्दी होना चाहिए। उनकी नौकरी के समय भी उन्हें शरीर से जुड़े कई टेस्ट देने होते हैं और ऐसे ही उन्हें रेगुलर रूटीन चेकअप करवाने होते हैं।

उन्हें पैसा सिर्फ हवा में उड़ने के लिए ही मिलता है - Flight Attendant Salary

जी नहीं, चौंकिए मत, फ्लाइट अटेंडेंट्स की पेमेंट सिर्फ उतने ही घंटों की होती है जितने घंटों की उनकी फ्लाइट होती है। यानी टेकऑफ से लेकर लैंडिंग तक के बीच जितना समय उन्होंने हवा में बिताया होता है उन्हें उतना ही पेमेंट मिलता है। लैंडिंग के बाद अगर आप प्लेन खाली करने में समय लगाते हैं तो आप उनका नुकसान ही कर रहे हैं।

टैटू बनवाना हो सकता है खतरनाक - Flight Attendant Rules

फ्लाइट अटेंडेंट्स के लिए टैटू बनवाना खतरनाक हो सकता है क्योंकि सिर्फ कुछ ही ऐसी एयरलाइन्स हैं जो इसे परमिट करती हैं। जो एयरलाइन्स इसे परमिट करती हैं वो भी फ्लाइट के वक्त इसे कवर करने को कहती हैं। किसी भी फ्लाइट अटेंडेंट का टैटू या बॉडी पियरसिंग पैसेंजर्स को नहीं दिखनी चाहिए ऐसा नियम भी है।

air hostess secrets

इसे जरूर पढ़ें- एयरहॉस्टेस का करियर दे सकता है आपके सपनों को उड़ान, अच्छी सैलरी के साथ सीखने का भी भरपूर मौका

हाइट का रखना होता है बहुत ध्यान - Flight Attendant Height

फ्लाइट अटेंडेंट्स की भर्ति हमेशा हाइट के हिसाब से ही की जाती है और अगर किसी की हाइट बहुत छोटी है तो वो इस फील्ड में बहुत ज्यादा सक्सेसफुल नहीं हो सकता है। सबसे कम हाइट जो इस काम में परमिट की जाती है वो है 4 फीट 11 इंच और सबसे ज्यादा है 6 फीट 3 इंच।

एयर होस्टेस की ग्रूमिंग है बहुत जरूरी - Flight Attendant Grooming Tips

अगर कोई फ्लाइट अटेंडेंट अपनी ग्रूमिंग पर ध्यान नहीं देती है तो उसकी नौकरी के लिए खतरा भी हो सकता है। फ्लाइट अटेंडेंट्स को हमेशा ही अपने शरीर को एकदम टिप टॉप रहना पड़ता है। उनके चेहरे पर ज्यादा बाल नहीं हो सकते हैं, उनके बाल हमेशा सही से बंधे होने चाहिए। उनके कपड़ों पर रिंकल्स नहीं होने चाहिए। महिलाएं अपने बालों को बहुत रंग-बिरंगे तरीके से डाई नहीं कर सकती हैं।

अगर आपके जान पहचान की कोई एयर होस्टेस है तो उससे ये बातें जरूर पूछिएगा। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।