एयर होस्टेस के किरदार में नजर आ चुकी हैं ये अभिनेत्रियां

बॉलिवुड की इन अभिनेत्रियों ने पर्दे पर एयर होस्टेस का किर्दार निभाकर खूब वाहवाही लूटी है। आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-02-28, 14:30 IST
actress who played the role of air hostess on screen

तब्बू, कीर्ति सेनन और करीना कपूर स्टारर फिल्म क्रू का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जल्दी ही फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म बहुत ही खास होने वाली है क्यों कि तीनों अभिनेत्रियां एयर होस्टेस के किरदार में नजर आने वाली हैं। बॉलीवुड की तीन बड़ी अभिनेत्रियों को बड़े पर्दे पर होस्टेस के रूप में देखने के लिए दर्शक बेताब हैं। लेकिन आपको बता दें कि यह पहली दफा नहीं है जब एक्ट्रेसेस एयर होस्टेस के किरदार में नजर आने वाली हैं। इससे पहले भी बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां इस किरदार को पर्दे पर बखूबी निभा चुकी हैं। जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

एयर होस्टेस के किरदार में नजर आ चुकी हैं ये अभिनेत्रियां

सोनम कपूर

सोनम कपूर का नाम इस लिस्ट में शामिल है। सोनम ने साल 2016 में रिलीज हुई बायोपिक फिल्म नीरजा में एयर होस्टेस का किरदार निभाया था। फिल्म नीरजा भनोट नाम की 22 साल की एयर होस्टेस के जीवन पर आधारित थी। नीरजा भनोट ने 5 सितंबर 1986 को मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे पैन एम 76 की फ्लाइट में यात्रियों को बचाते हुए आतंकियों के हाथ शहीद हो गई थीं। फिल्म में सोनम कपूर की एक्टिंग को खूब सराहा गया था।

ईशा देओल

View this post on Instagram

A post shared by ESHA DEOL (@imeshadeol)

हेमा मालिनी की लाडली ईशा देओल भी पर्दे पर एयर होस्टेस का किरदार निभाकर वाहवाही लूट चुकी हैं। साल 2008 में शाइनी आहूजा और ईशा देओल की फिल्म हाइजेक बॉक्स रिलीज हुई थी। इस फिल्म में भी फ्लाइट हाइजैक होता है। फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर ना चली हो लेकिन ईशा का किरदार लोगों के दिलों में आज तक जिंदा है।

सोहा अली खान

सोहा अली खान भी एयर होस्टेस का किरदार निभा चुकी हैं। साल 2004 में अनंत महादेवन की फिल्म दिल मांगे मोर में सोहा इस किरदार में नजर आई थीं। सोहा ने इसी फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।

बिपाशा बसु

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस में शुमार बिपाशा बसु भी यह किरदार निभा चुकी हैं। बिपाशा ने फिल्म जमीर में एयर होस्टेस का किरदार निभाया था। फिल्म में अजय देवगन और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में थे। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

माधुरी दीक्षित

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित भी एयर होस्टेस का किरदार निभा चुकी हैं। माधुरी ने फिल्म अंजाम में एयर होस्टेस का किरदार निभाया था। इस फिल्म में शाहरुख खान भी मुख्य भूमिका में थे।

यह भी पढ़ें-90s की फिल्मों के फैन हैं, तो ओटीटी पर जरूर देखें ये मूवीज

यामी गौतम भी फिल्म चोर निकल कर भागा में एयर होस्टेस का किरदार निभा चुकी हैं। इस फिल्म में सनी कौशल मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

यह भी पढ़ें-अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल होंगी ये बड़ी हस्तियां, देखें गेस्ट लिस्ट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Instagram


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP