Esha Deol Divorce:बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल चर्चा में आ गईं हैं। सुर्खियों में आने की वजह उनका कोई प्रोजेक्ट नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ है। दरअसल ईशा देओल शादी के 12 साल बाद पति भरत तख्तानी से अलग हो रही हैं। ईशा देओल और भरत तख्तानी ने तलाक लेने का फैसला लिया है।
तलाक की अफवाहों पर एक्ट्रेस ने लगाई मुहर
View this post on Instagram
पिछले कुछ दिनों से कपल के बीच तल्खी की खबरें सामने आ रही थीं, वहीं अब आखिरकार एक्ट्रेस ने खुद इन खबरों पर मोहर लगा दी है। ईशा और भारत ने दिल्ली टाइम से बातचीत में बताया है कि हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है। हमारे जीवन में होने वाला यह बदलाव हमारे बच्चों के लिए अच्छा रहेगा। हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें। तलाक के इस खबर ने फैंस को बड़ा झटका दिया है। क्योंकि इससे पहले दोनों के बीच किसी भी तरह का विवाद सुनने को नहीं मिला। दोनों ही इंडस्ट्री के पावर कपल के रूप में जाने जाते रहे हैं।
साल 2012 में कपल ने रचाई थी शादी
View this post on Instagram
बता दें कि शादी को 12 साल हो चुके हैं। वहीं दोनों ने शादी से पहले एक दूसरे को काफी वक्त तक डेट किया था और फिर साल 2012 में शादी की थी। कपल दो प्यारी प्यारी बेटियों के पेरेंट्स बन चुके हैं। अक्सर ईशा-भारत को सोशल मीडिया पर कपल गोल्स देते देखा जाता रहा है। दोनों अक्सर पार्टी या किसी इवेंट में साथ दिखाई देते थे लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों एक साथ दिखाई नहीं दिए। यहां तक की भारत सास हेमा मालिनी के 75वें बर्थडे बैश से भी नदारद थे। वहीं ईशा को भी दिवाली पार्टी में अकेले ही स्पॉट किया गया।
यह भी पढ़ें-Valentine Week में अपने पार्टनर के साथ जरूर देखें ये रोमांटिक फिल्में
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit- isha deol Instagram
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों