पूनम पांडे ने हाल ही में अपनी मौत की झूठी खबर फैलाई और फिर अगले दिन आकर स्टेटमेंट दिया 'मैं जिंदा हूं और ऐसा मैंने सर्वाइकल कैंसर के बारे में अवेयरनेस फैलाने के लिए किया था।' इसके बाद से लगातार पूनम की सोशल मीडिया पर फजीहत हो रही है और लोग इसे बेहूदा पब्लिकसिटी स्टंट बता रहे हैं। वाकई किसी भी चीज के बारे में अवेयरनेस फैलाने का यह कोई सही तरीका नहीं था। खैर, आपको बता दें कि इससे पहले भी फिल्मी दुनिया में ऐसा हो चुका है। तब ऐसा एक फिल्म के प्रमोशन के लिए किया गया था। जी हां, यूं तो फिल्म प्रमोशन के लिए आजकल बी टाउन सितार कई अजीबोगरीब तरीके अपनाते रहते हैं। लेकिन 90 के दशक में तो फिल्म प्रमोशन के लिए फिल्म की एक्ट्रेस की मौत की झूठी खबर ही फैला दी गई थी। चलिए आपको बताते हैं यह किस्सा।
फिल्म के प्रमोशन के लिए फैलाई गई एक्ट्रेस की मौत की झूठी खबर
यह बात साल 1995 की है। इस साल महेश भट्ट के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'क्रिमिनल' रिलीज हुई थी। फिल्म में नागार्जुन, राम्या कृष्णा और मनीषा कोइराला मेन लीड्स थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म के प्रमोशन के लिए मनीषा कोईराला की डेथ का फेक स्टंट रचा गया था। महेश भट्ट ने साल 1994 में अफवाह फैलाते हुए न्यूज पेपर में एक पोस्टर पब्लिश करवाया था जिसमें लिखा था कि मनीषा कोईराला का निधन हो गया है। इस फिल्म का तेलगू वर्जन 1994 में रिलीज हो गया था और 1995 में इसका हिन्दी वर्जन आना था। इसे हिट करवाने की चाह में महेश भट्ट ने ऐसा किया था। हालांकि, उनकी इस हरकत के चलते उन पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था और उन्हें काफी फजीहत भी झेलनी पड़ी थी।
यह भी पढ़ें- Love and War: संजय लीला भंसाली की फिल्म में साथ नजर आएंगे रणबीर-आलिया, रिलीज डेट भी आई सामने
लंबे समय बाद वापिसी कर रही हैं मनीषा कोईराला
View this post on Instagram
मनीषा कोईराला एक वक्त पर इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर रही हैं। हालांकि, लंबे वक्त से वह इंडस्ट्री से दूर हैं। काफी समय पहले वह फिल्म संजू में नजर आई थीं। मनीषा ने 6 सालों तक कैंसर से लड़ाई लड़ी और फिर वह कैंसर फ्री हो गईं। अब मनीषा, संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी में नजर आने वाली हैं।
यह भी पढ़ें- Heeramandi First Look: हो गया हीरामंडी का फर्स्ट लुक आउट, शाही अंदाज में दिखीं सोनाक्षी सिन्हा और अदिति राव हैदरी
इस तरह के पब्लिकसिटी स्टंट्स के बारे में आपकी क्या राय है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों