Love and War: संजय लीला भंसाली की फिल्म में साथ नजर आएंगे रणबीर-आलिया, रिलीज डेट भी आई सामने

'ब्रह्मास्त्र' के बाद आलिया और रणबीर की जोड़ी परदे पर फिर कमाल दिखाने के लिए तैयार है। इस बार ये दोनों संजय लीला भंसाली की फिल्म 'Love and War'में नजर आएंगे।

love and war sanjay leela bhansali film

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलीवुड की फेमस ऑफस्क्रीन जोड़ियों में से एक हैं। दोनों को फैंस बहुत प्यार देते हैं। दोनों साथ में जहां भी स्पॉट होते हैं, लाइमलाइट में आ ही जाते हैं। हाल ही में ये दोनों जब राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान साथ नजर आए, तो फैंस को इनकी केमिस्ट्री काफी अच्छी लगी। आलिया और रणबीर को ऑनस्क्रीन देखने का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है और अब यह इंतजार पूरा होने वाला है। ब्रह्मास्त्र के बाद आलिया और रणबीर की जोड़ी परदे पर फिर कमाल दिखाने के लिए तैयार है। इस बार ये दोनों संजय लीला भंसाली की फिल्म 'Love and War'में नजर आएंगे। आलिया ने अपन इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर फिल्म के बारे में जानकारी शेयर की है। चलिए आपको बताते हैं सारी इनसाइड डिटेल्स।

'Love and War' फिल्म में साथ नजर आएंगे रणबीर-आलिया

रणबीर-आलिया संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वार' में साथ नजर आने वाले हैं। लंबे वक्त से संजय लीला भंसाली के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन अब पूरी डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। इस फिल्म में रणबीर-आलिया के अलावा विक्की कौशल भी होंगे। आलिया ने फिल्म के अनाउसमेंट का पोस्टर अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर किया है। फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। फिल्म क्रिसमस 2025 में थिएटर्स में रिलीज होगी।

पहली बार साथ दिखेंगे रणबीर-आलिया और विक्की

इस फिल्म में पहली बार इनकी तिगड़ी देखने को मिलेगी। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की तीनों ही मंझे हुए कलाकार है और ऐसे में इन तीनों को स्क्रीन शेयर करते हुए देखना फैंस के लिए एक्साइटिंग रहेगा। आलिया और रणबीर इससे पहले करण जौहर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आए थे। फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री ने फैंस को काफी इम्प्रेस किया था।

संजय लीला भंसाली के साथ पहले काम कर चुके हैं आलिया और रणबीर

आलिया भट्ट, संजय लीला भंसाली के साथ पहले गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म में काम कर चुकी है। यह फिल्म काफी हिट हुई थी और आलिया की परफॉर्मेंस के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिले थे। वहीं, रणबीर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सावरिया' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी थी। विक्की कौशल, संजय लीला भंसाली के साथ पहली बार जुड़ने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-आलिया भट्ट ने खरीदा 37 करोड़ का घर, जानें अभिनेत्री का नेट वर्थ

आलिया और रणबीर की जोड़ी को देखने के लिए आप कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Instagram/Alia Bhatt

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP