herzindagi
image

रेलवे के मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड पदों पर निकली भर्ती, 50 से कम उम्र के लोग कर सकते हैं आवेदन... जानें डिटेल्स

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की तरफ से उम्मीदवारों के लिए मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड कैटेगरी के पदों पर भर्ती के अधिसूचना जारी की गई है। बता दें RRB ने 1,036 रिक्तियों के लिए संक्षिप्त अधिसूचना जारी करने की घोषणा की है।
Editorial
Updated:- 2024-12-30, 15:52 IST

RRB MI Recruitment Detailsरेलवे विभाग में नौकरी का सपना देखने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है। बता दें  रेलवे भर्ती बोर्ड ने बोर्ड की तरफ से मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है, जिसके जरिए उम्मीदवार 1,036 रिक्तियों पर आवेदन कर सकते हैं।  इन पदों में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स, साइंटिफिक सुपरवाइजर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स, चीफ लॉ असिस्टेंट, पब्लिक प्रॉसिक्यूटर, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, साइंटिफिक असिस्टेंट/ ट्रेनिंग, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर, स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर जैसे तमाम पदों पर भर्ती की जाएगी। अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो इस लेख में हम आपको योग्यता, आवेदन प्रोसेस और सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं।

रजिस्ट्रेशन विंडो कब ओपन की जाएगी?

rrb mi recruitment 2025

आरआरबी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 07 जनवरी 2025 से शुरू होगी। वहीं अगर बात करें लास्ट डेट की तो वह 06 फरवरी 2025 है। हालांकि यह अनुमानित तिथि है। कंफर्म तारीख के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर नजर बनाकर रखें।

आरआरबी एमआई शैक्षिक योग्यता

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा निकाले गए अलग-अलग भर्ती और पदों के लिए अलग-अलग योग्यता तय की गई हैं। नीचे आप किस पद के लिए क्या क्वालिफिकेशन मांगी गई है उसे देख सकते हैं। (AISSEE 2025 एडमिशन प्रोसेस)

  • स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) - संबंधित विषय में पीजी और बी.एड.
  • प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) - स्नातक के साथ बी.एड. सीटीईटी उत्तीर्ण
  • फीजिकल ट्रेनिंग प्रशिक्षक (अंग्रेजी माध्यम) - पीटी/बीपीएड में स्नातक
  • जूनियर अनुवादक (हिंदी) - अंग्रेजी/हिंदी में स्नातकोत्तर डिग्री
  • वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक - जनसंपर्क / विज्ञापन / पत्रकारिता / मास कम्युनिकेशन में स्नातक और डिप्लोमा।
  • स्टाफ एवं कल्याण निरीक्षक - श्रम कानून या समाज कल्याण में डिप्लोमा/एलएलबी/पीजी या ह्यूमन रिसोर्स में एमबीए
  • प्रयोगशाला सहायक- विज्ञान विषय के साथ 12वीं पास तथा 1 वर्ष का अनुभव
  • लैब असिस्टेंट ग्रेड III- विज्ञान के साथ 12वीं और डीएमएलटी डिप्लोमा/प्रमाणपत्र

इसे भी पढ़ें- SBI PO के लिए निकली वैकेंसी, 16 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन...जानें प्रोसेस और योग्यता

आरआरबी एमआई आयु सीमा

indian Railways Jobs

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (पीजीटी), प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर्स (टीजीटी), प्रयोगशाला सहायक / स्कूल और शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक (अंग्रेजी माध्यम) पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 18 साल से लेकर 48 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
जूनियर अनुवादक (हिंदी) और सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदनकर्ता की उम्र 18 साल से लेकर 36 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा स्टाफ और कल्याण निरीक्षक और लैब सहायक ग्रेड III के लिए छात्र की आयु 18 साल से लेकर 33 वर्ष होनी चाहिए।

आरआरबी एमआई 2025 सिलेक्शन प्रोसेस

  • कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (सीबीटी)
  • स्किल टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट

आरआरबी एमआई आवेदन शुल्क

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस- 500 रुपये
  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला/पूर्व सैनिक- 250 रुपये

आरआरबी भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

RRB MI Application Process

  • रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल साइट  rrbcdg.gov.in  पर जाएं।
  • इसके  बाद आरआरबी भर्ती 2024 से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • अब वहां पर दिख रहे आरआरबी जोन को सिलेक्ट करें, जिस पर आप आवेदन करना चाहते हैं।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में नाम, ईमेल पता और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  •  पंजीकरण के बाद आपके पंजीकृत ईमेल और मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन संख्या और पासवर्ड भेजा जाएगा।
  • अब आवेदन करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी  और दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें।
  • आखिरी में आवेदन शुल्क को डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई की मदद से जमा करें।
  • अब आवेदन सबमिट कर पुष्टिकरण पृष्ठ को डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

इसे भी पढ़ें- IRCTC में नौकरी का मौका...बिना लिखित परीक्षा के ऐसे होगा सेलेक्शन, जानें अप्लाई करने का प्रोसेस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।