HPSC Haryana Assistant Professor Recruitment 2024: प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से विभिन्न विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है। एचपीएससी की नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त 2024 तक होगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इसके लिए एचपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in के माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि इस भर्ती के लिए योग्यताऔर मानदंड क्या रखी गई है। साथ ही, इस आर्टिकल में हम आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरने के तरीके के बारे में भी बताएंगे।
कैसे भर सकते हैं एप्लीकेशन फॉर्म? (HPSC Haryana Assistant Professor Recruitment 2024 Application Process)
- हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 के पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाना है।
- यहां से आपको Apply Online पर क्लिक करके भर्ती से संबंधित लिंक पर टैप करना है।
- अब, आप न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और पूरी डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अन्य मांगी गई डिटेल्स को भरें और आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अंत में आपको आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद आप एक पीडीएफ जरूर डाउनलोड कर लें।

इसे भी पढ़ें:यूजीसी नेट के री-एग्जाम का शेड्यूल हुआ जारी, जानिए किस दिन होगी कौन सी परीक्षा
आवेदन शुल्क (HPSC Haryana Assistant Professor Recruitment 2024 Application Fees)
हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, हरियाणा राज्य के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी और महिला उम्मीदवारों को फॉर्म भरने के लिए सिर्फ 250 रुपये देने होंगे। इसके अलावा, पीएच वर्ग के अभ्यर्थी को इन पदों पर भर्ती के लिए कोई शुल्क नहीं देने पड़ेंगे।
इसे भी पढ़ें:SSC Recruitment 2024: जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन और जानें योग्यता
योग्यता और मापदंड (HPSC Haryana Assistant Professor Recruitment 2024 Eligibility)
हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की असिस्टेंट प्रोफेशर पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री हासिल की होनी चाहिए। इसके अलावा, कैंडिडेट मैट्रिक बोर्ड में हिंदी या संस्कृत विषय जरूर होने चाहिए। साथ ही, उम्मीदवार को UGC NET/ SLET/ SET Exam में से कोई एक एग्जाम जरूर क्वालीफाई होना चाहिए। बात अभ्यर्थी की आयु सीमा की करें तो इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 साल होनी चाहिए। हालांकि, कुछ वर्ग के कैंडिडेट को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें:पहली बार में ही क्वालीफाई करना चाहते हैं UGC NET, तो इन टिप्स को फॉलो करें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों