herzindagi
How to use the same WhatsApp account on two phones

Companion mode: एक साथ चार डिवाइस में ऐसे करें WhatsApp Account का इस्तेमाल, साथ ही जानें और भी मजेदार फीचर

क्या आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को चाह कर कई डिवाइसों में खोल पा रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकता है। साथ ही और कई नए फीचर के बारे में जान सकेंगे। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-07-24, 15:28 IST

वॉट्सऐप पर कई सारे ऐसे फीचर्स मौजूद हैं, जो हमारे रोजमर्रा के काम को आसान बनाते हैं। लेकिन इसके बारे में नहीं पता है। सिंगल फोन नंबर के वॉट्सऐप अकाउंट को मल्टीपल डिवाइस में इस्तेमाल करना हो या फिर कई सारे अकाउंट को अपने फोन में ओपन करना हो। बता दें, कि आप Companion mode का उपयोग कर प्राइमरी वॉट्सऐप अकाउंट को कई जगह पर ओपन कर सकते हैं।

ऐसे करें अकाउंट को अन्य डिवाइस में ओपन

Whatsapp Account New Updates

वॉट्सऐप के मौजूदा फीचर वॉट्सऐप मल्टी डिवाइस का इस्तेमाल कर आप प्राइमरी वॉट्सऐप अकाउंट को 4 दूसरी जगहों पर ओपन कर सकते हैं। आप एक साथ 05 जगहों पर फोन और मैसेज का एक्सेस कर सकते हैं। लेकिन अगर आप कंपैनियन डिवाइस के तौर पर वॉट्सऐप वेब का उपयोग करते हैं तो कॉल रिसीव नहीं कर सकते हैं।

  • सबसे पहले web.whatsapp.com पर जाएं। यहां आपको अपने कंप्यूटर पर एक बार कोड दिखाई देगा।
  • प्राइमरी वॉट्सऐप अकाउंट वाले स्मार्टफोन के दांई और दिख रहे मेन्यू पर क्लिक करें।
  • इसके बाद लिंक्ड डिवाइस पर सिलेक्ट करें और इसके बाद लिंक डिवाइस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब स्मार्टफोन से PC पर दिख रहे क्यूआर कोड को स्कैन करें।
  • अब आपको वेब ब्राउजर पर वॉट्सऐप का एक्सेस मिल जाएगा।
  • इसके अलावा प्राइमरी डिवाइस में 8 अंकों वाला कोड इंटर कर अकाउंट को लिंक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- WhatsApp Group Chat पर आने वाले सवालों के जवाब देने से कतराते हैं आप, तो ऐसे करें Meta AI का इस्तेमाल

मैसेज ढूंढने के लिए कैलेंडर का करें उपयोग

How to search message whatsapp

ग्रुप मैसेज हो या सिंगल चैट पुराने मैसेज को ढूंढना काफी मुश्किल भरा काम होता है। इसके लिए हम सभी वॉट्सऐप फीचर के सर्च बार का इस्तेमाल करते हैं, जो पुराना हो चुका है। बता दें कि आप वॉट्सऐप पर आए नए फीचर यानी कैलेंडर सर्च बार का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप जिसकी पुरानी चैट ढ़ूढ़ना चाहते हैं, उस चैट के दाईं ओर मौजूद सर्च बार पर क्लिक करें। अब आपको यहां पर एक कैलेंडर नजर आएगा। इस आइकन पर टैप करते आपके सामने डेट खुल के आ जाएगी। यहां से तारीख को सेट कर आप चैट को आसानी से खोज सकते हैं।

बड़ी से बड़ी Files भी कर पाएंगे शेयर

WhatsApp पर आप पहले 2GB तक की फाइल शेयर करने की सुविधा थी। लेकिन आने वाली समय में आप बड़ी फाइल शेयर कर सकते हैं। यह फीचर तब भी काम आ सकता है, जब आप ऐसे इलाके में हों जहां नेटवर्क कनेक्टिविटी खराब हो या न हो। अन्य व्हाट्सएप फीचर की तरह, फ़ाइल ट्रांसफ़र टूल में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन फीचर अपडेट हो सकता है। आने वाले समय में आप ऑफलाइन फाइल ट्रांसफर कर पाएंगे। इसके लिए उपयोगकर्ताओं को फाइल ट्रांसफर प्रोसेस शुरू करने से पहले एक QR कोड स्कैन करना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें- WhatsApp पर आए ई-चालान से आप भी हो जाएं सावधान, नए तरीके से लूटे जा रहे पैसे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Freepik

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।