साइबर फ्रॉड के मामले आएं दिन सामने आते रहते है। ऐसे में आपसे हुई एक गलती आपकी सालों की कमाई को खत्म कर सकती हैं। जी हां, आजकल साइबर क्रिमिनल्स लोगों को ठगने के लिए नया तरीका अपना रहे हैं। ई-चालान के माध्यम से इन दिनों साइबर ठगी हो रही है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि व्हाट्सएप पर आएं फेक चालान को कैसे पहचाने।
रिपोर्ट के अनुसार, कुछ जालसाज व्हाट्सऐप पर फर्जी ई-चालान मैसेज के जरिए भारतीय यूजर्स को बेवकूफ बना रहे हैं और उनसे मोटी रकम वसूल रहे हैं। गुजरात से शुरू हुई यह ठंगी अब कर्नाटक और पूरे देश में फैल चुकी है। यह फर्जी मैसेज आपके व्हाट्सऐप पर आता है। ऐसे में कई लोग इसे असली मैसेज समझकर पैसे चुका देते हैं और वह ठंग का शिकार हो जाते हैं।
इस फर्जी ई-चालान वाले मैसेज यूजर्स के व्हाट्सऐप पर एक लिंक के माध्यम से आता है। इस लिंक को क्लिक करने के बाद आपको एक ऐप को डाउनलोड करने को कहा जाता है। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपसे कुछ अनुमतियां ली जाती है। जिसके बाद इस ऐप पर एक ओटीपी भी आता है। जिसके जरिए आपके अकाउंट का ओटीपी भी उन तक पहुंच जाता है। अब तक इन लोगों ने 16 लाख रुपये की ठगी कर चुका है।
यह भी पढ़ें- ऑनलाइन धोखाधड़ी होने के बाद सबसे पहले करें ये काम
ई-चालान भरने के लिए आपको केवल आधिकारिक वेबसाइट की मदद लेनी चाहिए। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही आपको ई-चालान भरना चाहिए। किसी शार्ट कर्ट के जरिए अगर आप ई-चालान भरती है तो आप भी ठगी का शिकार हो सकती है। ऐसे मैसेज आने पर आपको बिलकुल भी लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़ें- Digital Fraud: पेमेंट करते समय आपके साथ हो जाए डिजिटल फ्रॉड, तो जरूर अपनाएं ये उपाय
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit-freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।