बिना किसी ऐप के एक ही फोन में चला सकते हैं दो-दो WhatsApp, जान लें तरीका

कई बार हमें एक ही फोन में दो अलग-अलग WhatsApp अकाउंट चलाने की जरूरत होती है। एक पर्सनल और एक प्रोफेशनल कामों के लिए अक्सर लोग ऐसा करते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि एक ही स्मार्टफोन में आप डुअल वॉट्सऐप यूज करें, तो चलिए इसके लिए पूरा स्टेप जान लेते हैं।
image

How To Use Dual WhatsApp In One Smartphone: आजकल लोग एक ही फोन में दो WhatsApp अकाउंट का इस्तेमाल करना चाहते हैं, खासकर अगर उनके पास पर्सनल और प्रोफेशनल नंबर अलग-अलग हैं। इसके लिए आपको किसी थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं है। आप अपने स्मार्टफोन की डुअल ऐप फीचर या क्लोन ऐप फीचर का इस्तेमाल करके एक ही डिवाइस में दो-दो WhatsApp चला सकते हैं।यह प्रक्रिया आसान होने के साथ-साथ सुरक्षित और प्रभावी भी है। चलिए, अब बिना देर किए इस फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Android फोन में डुअल WhatsApp कैसे चलाएं?

whatsapp log out tips

  • व्हाट्सऐप पर मल्टी अकाउंट फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में व्हाट्सऐप ओपन करना है।
  • अकाउंट में सबसे ऊपर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, आपको यहां पर कई ऑप्शन में से Settings के विकल्प को चुनना है।
  • सेटिंग पर क्लिक करने के बाद, आपको अपनी प्रोफाइल फोटो के पास दिख रहे ऐरो के साइन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद, नीचे की ओर हेड किया हुआ ऐरा का साइन देख कर उसे क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपको यहां पर Add Account का विकल्प दिखाई देगा, जिसे क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको सारी डिटेल्स भर कर Agree and Continue पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा।
  • इस प्रोसेस को फॉलो करके आप अपनेव्हाट्सऐप पर एक और अकाउंट बना सकते हैं।
  • दूसरा अकाउंट यूज करने के लिए आप अपनी प्रोफाइल फोटो पर जाकर दोनों अकाउंट पर स्विच कर सकते हैं।
  • इस स्टेप्स को फॉलो करके आप एक ही स्मार्टफोन में दो नंबर से व्हाट्सऐप को चला सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-लैपटॉप में खुले WhatsApp Web को फोन से भी कर सकती हैं Log Out, यहां जानें सबसे सिंपल तरीका

iPhone में दो WhatsApp कैसे चलाएं?

Whatsapp dual feature

  • iPhones में डुअल ऐप फीचर उपलब्ध नहीं होता है, लेकिन आप इसके लिए WhatsApp Business ऐप का उपयोग कर सकते हैं।
  • App Store से WhatsApp Business ऐप डाउनलोड करें।
  • इसमें अपने दूसरे मोबाइल नंबर से अकाउंट रजिस्टर करके व्हाट्सऐप ओपन कर सकते हैं।
  • अब आपके फोन में एक ही समय पर WhatsApp और WhatsApp Business दोनों का उपयोग किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें-WhatsApp Tips: कहीं व्हाट्सएप के कारण तो नहीं चल रहा है आपका फोन स्लो? आज ही करें सेटिंग में ये बदलाव

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP