herzindagi
image

WhatsApp Tips: कहीं व्हाट्सएप के कारण तो नहीं चल रहा है आपका फोन स्लो? आज ही करें सेटिंग में ये बदलाव

मोबाइल फोन की रफ्तार धीमी हो गई है तो इसके पीछे WhatsApp का हाथ हो सकता है। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप व्हॉट्सऐप से स्टोरेज को क्लियर कर सकते हैं? साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि आखिर किस फीचर की वजहसे स्टोरेज भरने की दिक्कत आने लगती है।
Editorial
Updated:- 2025-01-01, 11:30 IST

फोन की स्पीड धीरे-धीरे कम होने लगी है जिस वजह से आप भी परेशान रहते हैं? फोन की धीमी पड़ रही रफ्तार के पीछे वैसे तो कई कारण हो सकते हैं लेकिन एक कारण WhatsApp भी हो सकता है। चौंक गए कि आखिर व्हॉट्सऐप फोन की रफ्तार को धीमा कैसे कर सकता है?

WhatsApp में बेशक एक से बढ़कर एक कई काम के फीचर्स दिए गए हैं लेकिन कुछ ऐसे फीचर्स भी हैं जो फोन की स्पीड को स्लो कर सकते हैं। व्हॉट्सऐप फोन की स्टोरेज खाता रहता है जिस वजह से स्टोरेज भरने पर फोन धीमा पड़ने लगता है।

WhatsApp Features

व्हॉट्सऐप की सेटिंग्स में स्टोरेज एंड डेटा का ऑप्शन मिलता है, इस फीचर की मदद से ये पता चलता है कि आखिर ऐप आपकी कितनी स्टोरेज यूज कर रहा है? यहां आपको चैट के हिसाब से दिखेगा कि कौन सी चेट आपकी सबसे ज्यादा स्टोरेज खा रही है।

आप स्टोरेज एंड डेटा में जाकर एक-एक चैट खोलेकर डेटा को डिलीट भी कर सकते हैं। डिलीट करने के बाद आप नोटिस करेंगे कि स्टोरेज खाली होने लगेगी और फोन की भी स्पीड में सुधार होने लगेगा।

इसके अलावा व्हॉट्सऐप में एक ऐसा फीचर भी है जो फोन की स्टोरेज को भरता रहता है और इस फीचर का नाम है Media Visibility। अगर ये फीचर आपके व्हॉट्सऐप में ऑन है तो आपको व्हॉट्सऐप पर जो भी रिसीव होगा वो आपके फोन की गैलरी में सेव होने लगेगा, अगर ऐसा हुआ तो फोन की स्टोरेज भरने लगेगी और फोन धीमा हो जाएगा।

इस फीचर को आप इंडीविजुअल और ग्रुप चैट के लिए बंद कर सकते हैं। इंडीविजुअल चैट को खोलें और फिर थ्री डॉट पर टैप कर व्यू कॉन्टैक्ट में जाएं, यहां आपको मीडिया विजिबिलिटी ऑप्शन दिखेगा। इस फीचर को आप यहां से बंद कर सकते हैं, यही प्रोसेस आपको ग्रुप चैट के लिए भी फॉलो कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।