ऑफिस के काम के सिलसिले में अक्सर हमें लैपटॉप के ब्राउजर में ही वॉट्सऐप वेब ओपन करना होता है। हालांकि, इसे सिस्टम पर खोलने के लिए कुछ स्टेप को फॉलो करना होता है। आपको बता दें कि एंड्रॉयड फोन में खुले बिना आप वॉट्सऐप वेब का इस्तेमाल लैपटॉप में नहीं कर सकते हैं। इसका मतलब है कि आपको कंप्यूटर पर वॉट्सऐप यूज करने के लिए अपने स्मार्टफोन की मदद लेनी होगी। दरअसल, वॉट्सऐप ओपन करते समय मोबाइल के ऐप से क्यू आर कोड स्कैन करना होता है। तभी आपके सिस्टम में वॉट्सऐप ओपन होगा।खैर हम इस बात को छोड़कर यह जानने की कोशिश करते हैं कि यदि ब्राउजर पर वॉट्सऐप वेब लॉगआउट करना भूल गए हैं, तो मोबाइल फोन से यह काम कैसे कर सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि लैपटॉप में खुले वॉट्सऐप वेब को आप अपने स्मार्टफोन से लॉग आउट करने का क्या तरीका है।
इन स्मार्टफोन से लॉग आउट कर सकते है लैपटॉप में खुले वॉट्सऐप वेब
अगर आपने ब्राउजर पर वॉट्सऐप वेब लॉग इन करने के बाद इसे लॉगआउट करना भूल गए हैं, तो इसके लिए आपको न तो चिंता करने की जरूरत है और न ही लैपटॉफ खोलने की। आप मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए भी वॉट्सऐप वेब को आसानी से लॉगआउट कर सकते हैं। ये काम आप एंड्रॉयड, विंडोज फोन, ब्लैकबेरी, आईओएस, नोकिया, जैसे सभी तरह के फोन से कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-WhatsApp Chat Hacks: बोरिंग वॉट्सऐप चैटिंग की करना चाहती हैं छुट्टी, इस सेटिंग से बनाएं सिंपल मैसेज को जबरदस्त
लैपटॉप में खुले वॉट्सऐप वेब को फोन से कैसे करें लॉग आउट?
- सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp ऐप को ओपन करें।
- स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में तीन डॉट्स पर क्लिक करके सेटिंग्स में जाएं।
- सेटिंग्स में Linked Devices का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
- यहां आपको उन सभी डिवाइस की लिस्ट दिखाई देगी जिन पर आपका WhatsApp अकाउंट लॉग इन है।
- जिस लैपटॉप से आप लॉग आउट करना चाहते हैं, उसका ऑप्शन चुनें।
- अब आपको Log Out का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके आप अपने लैपटॉप से WhatsApp Web को लॉग आउट कर सकते हैं।
मोबइल से वॉट्सऐप वेब लॉग आउट करने के फायदे
अगर आपका लैपटॉप किसी और के पास है तो आपका WhatsApp अकाउंट सुरक्षित नहीं रहेगा। ऐसे में, मोबाइल से वॉट्सऐप वेब को लॉग आउट करने से आपका अकाउंट सुरक्षित रहेगा।
प्राइवेसी के लिहाज से भी फोन से लैपटॉप में खुले वॉट्सऐप वेब को बंद करना सही है। अगर आप अपनी चैट्स को प्राइवेट रखना चाहते हैं तो आपको अपने WhatsApp के सभी डिवाइस से लॉग आउट करना जरूरी है।
अगर आपका लैपटॉप चोरी हो गया या किसी और ने ओपन कर लिया तो इस स्थिति में WhatsApp पर पर्सनल चैट कोई देख न ले, इसके लिए उसे फोन से लॉग आउट करके रोक सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-क्या वॉट्सऐप अनइंस्टॉल होने पर भी मैसेज और पुराना डाटा वापस मिल सकता है? यहां जानें तरीका
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों