क्या वॉट्सऐप अनइंस्टॉल होने पर भी मैसेज और पुराना डाटा वापस मिल सकता है? यहां जानें तरीका

क्या आपके मन में भी यह सवाल आता है कि अगर गलती से WhatsApp अनइंस्टॉल हो गया तो डाटा जैसे महत्वपूर्ण चैट्स, फोटो और वीडियो को वापस पाना मुश्किल हो जाएगा। अगर आपके दिमाग में भी यही प्रश्न आता है, तो बता दें, कि अब आप अपने डाटा को रिकवर कर सकती हैं।
how to restore whatsapp history

क्या आपने गलती से WhatsApp अनइंस्टॉल कर दिया है और अब अपने महत्वपूर्ण मैसेज और डेटा को वापस पाने की कोशिश कर रहे हैं? परेशान न हों, कई बार ऐसा होता है। WhatsApp ने यूजर्स की सुविधा के लिए एक बैकअप सिस्टम बना रखा है, जिसकी मदद से आप अपने खोए हुए डेटा को वापस ला सकते हैं। लेकिन अगर कोई पूछे कि क्या हर-हाल में डाटा को वापस लाया जा सकता है, तो बता दें, कि अगर आपने वॉट्सऐप डाटा बैकअप ले रखा है, तो इसे वापस पाना आसान है अन्यथा नहीं।

इस लेख में, हम आपको बताएंगे कि कैसे आप WhatsApp अनइंस्टॉल करने के बाद भी अपने मैसेज और डेटा को वापस पा सकते हैं। हम आपको बैकअप लेने के महत्व और विभिन्न डेटा रिकवरी तरीकों के बारे में भी बताएंगे।

वॉट्सऐप डाटा को कैसे करें रिकवर

whatsapp data recovery,

आप अपने Google अकाउंट का उपयोग करके अपने WhatsApp चैट हिस्ट्री का बैकअप ले सकते हैं। इसके लिए Google खाते में क्लाउड स्टोरेज, Google द्वारा प्रदान किया जाता है।

  • शुरू करने से पहले, सुनिश्चित करें कि Google अकाउंट एक्टिव हो।
  • इसके बाद यह चेक करें कि आपके डिवाइस पर Google Play सेवाएं इंस्टॉल हो।
  • बैकअप बनाने के लिए आपके डिवाइस पर स्पेस होना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें-वॉयस नोट को भी कर पाएंगे कॉपी, जानें कैसे उठा सकते हैं WhatsApp के इस फीचर का लाभ

ऐसे करें डाटा रिकवर

  • वॉट्सएप सेटिंग पर जाकर चैट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद चैट बैकअप > अपने Google खाते का बैकअप लें पर टैप करें ।
  • Never या केवल जब मैं "बैक अप" ऑप्शन पर टैप करें।
  • अब यहां Google अकाउंट चुनें जिसमें आप अपनी चैट का बैकअप लेना चाहते हैं।

बैकअप के लिए वॉट्सऐप अकाउंट अपडेट फीचर का करें इस्तेमाल

how to add email id from whatsapp

अगर आप बिना किसी परेशानी के डाटा को रिकवर करना चाहती हैं, तो इसके लिए वॉट्सऐप के अपडेट फीचर का इस्तेमाल करें। इसके लिए सबसे पहले ऐप को अपडेट करें। अब प्रोफाइल सेक्शन ओपन करें। यहां आपको ऊपर की ओर Verify With Email का ऑप्शन नजर आएगा। अब नीचे दिख रहे Add Email पर क्लिक करें। ई-मेल को एड करने के बाद आपका चैट बैकअप ऑटोमैटिक रिकवर हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें-Tech Tips: पेमेंट कटने से मिलेगा छुटकारा, जानें सेट किए गए किसी ऑटो पे का ऑप्शन बंद करने का आसान तरीका?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP