वर्तमान में लोग बिजनेस करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। साथ ही प्रोडक्ट के साथ अपना नंबर शेयर करते हैं ताकि उनसे बात करना आसान हो। लेकिन कई बार महिलाएं नंबर का मिसयूज होने के डर से अपना पर्सनल नंबर देने से बचती हैं। अगर आपके साथ भी ऐसी सिचुएशन होती है, तो आपको बता दें, कि अब आप बिना नंबर के अपने यूजर्स से बातचीत चैट कर सकती हैं। चलिए बताते हैं कैसे।
इंस्टाग्राम पर कोई प्रोडक्ट प्रोमोशन के लिए डाल रहे हैं, तो उसके लिए कस्टमर से कांटेक्ट बनाकर रखना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बिना अपना नंबर शेयर किए उस पर्सन से बात चैट कर सकती हैं।
बिना नंबर शेयर किए कैसे करें कस्टमर से संपर्क
- सबसे पहले इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लिंक जोड़ना होगा।
- इसके लिए एक नया वेब ब्राउजर टैब खोलें।
- अब यहां पर wa.me/91 लिखें। बता दें 91 भारत का कंट्री कोड है।
- इसके बाद अपना वॉट्सऐप नंबर बिना किसी स्पेस के दर्ज करें।
- अब यहां पर कस्टमाइज स्टिकर बनाएं।
- इस लिंक को कॉपी करके अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में स्टिकर के रूप में पेस्ट करें।
- बता दें आप इस स्टिकर को कस्टमाइज भी कर सकती हैं।
- अब इसे अपनी स्टोरी को पोस्ट कर दें।
जब कोई फॉलोवर आपकी स्टोरी देखकर उस लिंक पर क्लिक करेगा, तो आपके वॉट्सऐप पर एक चैट ओपन हो जाएगी।
इससे आपको उन्हें किसी प्रकार का नंबर देने की जरूरत नहीं पड़ती है।
इसे भी पढ़ें-WhatsApp Low Light Feature: लाइट न होने पर भी दिखेगा WhatsApp Video Call पर क्लियर फेस, बस ऑन करें यह फीचर
इन बातों का रखें ध्यान (How to contact someone without a phone)
- अगर आप इस प्रोसेस को फॉलो करते हैं, तो इस दौरान आपको प्राइवेसी का खास ख्याल रखने की जरूरत पड़ेगी। बता दें, उस व्यक्ति को आपका नंबर दिखाई देगा। लेकिन यूजर को नंबर सेव करने जरूरत नहीं होगी।
- इस लिंक की मदद से आप अपनी स्टोरी में एक कॉल टू एक्शन दें।
- रोजाना कोई-न कोई स्टोरी जरूर पोस्ट करें। ऐसा करने से आपके फॉलोअर्स को आपके वर्क के बारे में जानकारी मिलेगी।
इसे भी पढ़ें-ZOOM ही नहीं अब वॉट्सऐप पर भी शेयर कर सकती हैं Video Call Link, बस सेटिंग में जाकर करें यह काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों