herzindagi
increase instagram story views by using these few quick tricks

Increase Instagram Story Views: इंस्टाग्राम की स्टोरी पर ज्यादा व्यूज पाने के लिए अपनाएं ये तरीके

इंस्टाग्राम की स्टोरी पर ज्यादा व्यूज पाने के लिए सबसे पहले जो भी वीडियो या पोस्ट अपलोड कर रहे हैं, उसे अपने स्टोरी में न्यू स्टोरी के नाम से शेयर करें। पोल्स, क्वीज और हैशटैग का इस्तेमाल करें।
Editorial
Updated:- 2024-06-21, 16:14 IST

इंस्टाग्राम को बढ़ाने के लिए जितना जरूरी होता हौ फॉलोवर्स और रीच का बढ़ाना उतना ही जरूरी होता है व्यूज का बढ़ाना। अगर आपके इंस्टा आईडी पर व्यूज नहीं आ रहे हैं, तो घबराने की बात नहीं। नीचे दिए गए इन तरीकों से आप अपनी इंस्टाग्राम आईडी की ग्रोथ बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे।  इंस्टाग्राम स्टोरी व्यूज बढ़ाने के लिए आप नीचे दी गई तरकीबें और सुझावों का पालन कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम की स्टोरी पर ज्यादा व्यूज पाने के लिए सबसे पहले तो आप जो भी वीडियो या पोस्ट अपलोड कर रहे हैं, तो उसे अपने स्टोरी में जरूर न्यू स्टोरी के नाम से शेयर करें। इसके बाद अपनी स्टोरी को ज्यादा से ज्यादा इंगेज करिए, जितना हो सके पोल्स, क्वीज, लोकेशन, सॉन्गस, क्लेश्चनस और हैशटैग का इस्तेमाल करीए। इन सबके अलावा अगले 24 घंटे तक किसी भी तरह की स्टोरी न लगाएं। यह तरीका अपनाने से आप अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज पा सकते हैं। इसके साथ ही आप इन तरीको को भी अपना सकते हैं।

how to increase instagram story views by using these few quick tricks ()

1. लगातार पोस्ट करें

नियमित रूप से पोस्ट करने से आपका पेज आपके फॉलोवर्स की स्टोरी फीड में सबसे आगे रहता है। कोशिश करें कि आप प्रतिदिन कुछ नई और रोचक स्टोरी जरूर शेयर करें।

2. हैशटैग का इस्तेमाल करें

रिलिवेंट हैशटैग जोड़ने से नए दर्शकों को आपकी सामग्री खोजने में मदद मिल सकती है। आप इंस्टाग्राम पर अलग-अलग हैशटैग्स का इस्तेमाल करके अपनी पहुंच बढ़ा सकते हैं।

3. अपने दर्शकों से जुड़ें

सवाल पूछें, सर्वेक्षण चलाएं और टिप्पणियों का जवाब दें। इससे आपके फॉलोअर्स को लगेगा कि आप उनसे जुड़ने के लिए उत्सुक हैं और उनकी राय आपके लिए बहुत है।

4. सही समय पर पोस्ट करें

जब आपके दर्शक सबसे ज्यादा एक्टिव हों, तब रील या फोटो पोस्ट करें। इसके लिए आप अपनी इंस्टाग्राम इनसाइट्स का इस्तेमाल करके जान सकते हैं कि आपके दर्शक किस समय अधिक एक्टिव रहते हैं।

5. पॉपूलर यूजर्स के साथ शेयर करें

ऐसे अकाउंट होल्डर के साथ साझेदारी करें, जिनका  दर्शक वर्ग आपके समान हो। इससे आपके पेज पर आने वाले नए दर्शकों की संख्या बढ़ सकती है।

 How to get  story views on Instagram

6. एक्सक्लुसिव कंटेट शेयर करें

अपनी कहानियों में केवल कुछ रोचक या उपयोगी चीजें, जैसे डिस्काउंट कोड, शामिल करें। इससे आपके दर्शक आपकी स्टोरी को देखने के लिए उत्सुक रहेंगे।

इसे भी पढ़ें: Instagram पोस्ट की रीच बढ़ाने के लिए आजमाएं ये 5 सीक्रेट टिप्स

7. स्टिकर का इस्तेमाल करें

स्टिकर्स पैरलल तौर पर बात चीत के सिलसिले को प्रोत्साहित कर सकते हैं और फॉलोवर्स बनाने में मदद कर सकते हैं। सवाल, पोल, क्विज और अन्य इंटरेक्टिव स्टिकर्स का इस्तेमाल करें।

8. कॉन्टेस्ट चलाएं

रेग्यूलर कॉन्टेस्टंट से कॉलोबोरेशन और व्यूज में ग्रोथ हो सकती है। कॉन्टेस्ट के जरिए आप अपने फॉलोअर्स को शामिल कर सकते हैं और उन्हें उत्साहित कर सकते हैं।

9. ऑथेंटिक कंटेंट पोस्ट करें

रॉ और क्लीयर कंटेंट को प्राथमिकता दें। इससे आपके दर्शक आपके साथ अधिक जुड़ाव महसूस करेंगे और आपकी स्टोरी को नियमित तौर पर देखने की आदत बनाएंगे।

get  story views on Instagram

10. अपनी इनसाइट्स की जांच करें

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी इनसाइट्स पर नजर रखें। इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि कौन सी स्टोरी सबसे अधिक देखी जाती हैं और कौन सी कम।

इसे भी पढ़ें: Instagram Viral Reel Hacks: इंस्टाग्राम पर होना चाहती हैं वायरल, तो रील पोस्ट करने से पहले जरूर करें ये काम

11. गिफ्टस को बढ़ावा दें

गिफ्ट को बढ़ावा देने और अधिक एंट्री पाने के लिए स्टोरी का इस्तेमाल करें। इससे आपके पेज पर आने वाले दर्शकों की संख्या में ग्रोथ हो सकती है।

12. पोस्ट का Repurposing करें

ट्रैफ़िक बढ़ाने के लिए अपनी स्टोरी में अपने फीड पोस्ट शेयर करें। इससे आपके दर्शक आपके मेन पोस्ट को भी देख सकेंगे और आपकी पहुंच बढ़ेगी।

इन सभी तरकीबों का इस्तेमाल करके आप अपने इंस्टाग्राम स्टोरी व्यूज को बढ़ा सकते हैं और अपनी ऑडियंस को अधिक जुड़ाव महसूस करा सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।