herzindagi
instagram best time to post reel

Instagram Tips: किस समय वीडियो पोस्ट करने से वायरल हो सकती है आपकी रील्स? जानें इंस्टाग्राम से जुड़े ये इंटरेस्टिंग टिप्स

इंस्टाग्राम रील्स में बनाने की हैं शौकीन? पर, नहीं आते अच्छे व्यूज और लाइक्स? तो हो सकता है कि आप वीडियो सही समय पर अपलोड नहीं करते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-04-01, 17:59 IST

इंस्टाग्राम एक फोटो-वीडियो शेयर करने और दोस्तों के साथ चैटिंग करने का लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इसके जरिए लोग न केवल पॉप्युलर हो रहे हैं, बल्कि  शॉर्ट वीडियो या रील्स आदि पोस्ट करके पैसे भी कमा रहे हैं। हालांकि, इसपर सिर्फ वीडियो अपलोड करने मात्र से ही कमाई शुरू नहीं हो जाती है। इसके लिए बहुत से बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। इन्हीं में से एक है- वीडियो अपलोड करने की टाइमिंग। दरअसल, अगर आप सही समय पर वीडियो डालेंगे तभी इसपर व्यूज और  लाइक्स भर-भर कर मिल सकते हैं। साथ ही, आपके प्रोफाइल की रीच बढ़ाने में भी यह काफी हेल्पफुल साबित होता है। इसलिए रील्स बनाने से पहले ही उसकी टाइमिंग के बारे में समझ लेना ज्यादा जरूरी है। तो चलिए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि इंस्टाग्राम पर रील्स पोस्ट करने का सबसे सही समय क्या हो सकता है। 

इंस्टाग्राम पर रील्स पोस्ट करने का सही समय

best time to post instagram reels

इंस्टाग्राम पर कब रील्स पोस्ट करना है, इसके बारे में जानने से पहले आपको ये जानना जरूरी है कि आपके फॉलोअर्स किस टाइप के हैं। साथ ही, यह भी जान लें कि व्यूअर्स को किस तरह के कंटेंट पसंद आते हैं और वह किस समय एक्टिव रहते हैं। लेकिन, सवाल ये आता है कि इसके बारे में पता कैसे चलेगा? बता दें कि इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। आपको बस अपने इंस्टाग्राम के  Insights/Professional Dashboard सेक्शन में जाना है। यहां जाने के बाद आपको एक्टिव यूजर्स का सही समय का पता चल जाएगा। इसके अलावा, इस सेक्शन में आपकी रील्स और पोस्ट की रीज डिटेल्स आदि के बारे में भी पता चल जाएगा। आपकी कौन सी पोस्ट व्यूअर्स को ज्यादा पसंद आई आदि डिटेल्स के बारे में भी आप यहां से जान सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पर 100K व्यूज पाने के लिए जरूर फॉलो करें ये अमेजिंग टिप्स

वीडियो पोस्ट करते वक्त इन बातों का रखें ख्याल 

what time is the best to post reels

  • इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते वक्त अपने कीवर्ड का जरूर ध्यान रखें। हमेशा वीडियो या रील्स से संबंधित कीवर्ड को ही हैशटैग में लगाएं। 
  • रील्स हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक या सॉन्ग पर ही बनाएं, तभी आपके अकाउंट की रीज बढ़ेगी।

इसे भी पढ़ें- इंस्टाग्राम चलाते हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, वरना हैक हो सकता है आपका अकाउंट

  • लाइक्स और व्यूज बढ़ाने के लिए कभी भी फर्जी फॉलोअर्स न खरीदें। 

इसे भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पर चाहते हैं अपना प्रोफेशनल अकाउंट? फ्री में ऐसे बनाएं हाइलाइट्स

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।