WhatsApp Status से सीधा Facebook Story अब लगा सकते हैं आप, यहां जानें प्रोसेस

WhatsApp New Feature Updates: अब आप इंस्टाग्राम की तरह व्हॉट्सऐप से भी आप अपनी स्टेटस को सीधे Facebook स्टोरी पर शेयर कर सकते हैं। आइए इसके लिए एक-एक स्टेप के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Whatsapp new feature to add facebook story

WhatsApp New Feature Updates: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप देश-विदेश भर में काफी पॉपुलर है, जिसके जरिए यूजर्स को अपने दोस्तों और करीबियों से जुड़े रहने में मदद मिलती है। दोस्तों के साथ घंटों चैट और दफ्तर के काम से लेकर बच्चों के स्कूल की मीटिंग तक सारा कुछ वॉटसऐप पर आता है। ऐसे में वॉट्सऐप आज के समय में लगभग सभी के लिए जरूरी एप्लीकेशन में से एक हो गया है।

इसी को देखते हुए कंपनी भी अपने यूजर्स की एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए आए दिन नए-नए बदलाव करती रहती है। इसी के साथ इसबार वॉट्सएप ने एक नया फीचर एड किया है। अब आप वॉट्सएप स्टेटस को सीधा फेसबुक स्टोरी पर लगा सकते हैं। यह ठीक उसी तरह काम करेगा जिस तरह आप इंस्टाग्राम पर करते हैं। इस सुविधा से आपको अब अलग-अलग वॉट्सएप और फेसबुक पर एक ही स्टेटस को अलग-अलग से पोस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तो चलिए जानते हैं कि यह काम कैसे करेगा।

वॉट्सएप स्टेटस को फेसबुक स्टोरी पर कैसे लगाएं?

whatsapp story

  • सबसे पहले वॉट्सएप पर अपना स्टेटस लगाएं। आप अपने स्टेटस में टेक्स्ट, फोटो या वीडियो का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • स्टेटस लगाने के बाद, अपना वॉ्ट्सएप ओपन करके स्टेटस सेक्शन पर जाएं।
  • अपने स्टेटस पर जाएं, इसमें से जिस भी फोटो को आप फेसबुक स्टोरी पर लगाना चाहते हैं, उसके नीचे व्यू के लिए आंख जैसा आइकन बना होगा, उसपर क्लिक करना है।
  • इसके बाद, आपको व्यू लिस्ट के ऊपर फेसबुक 'F आइकन' बना हुआ दिखेगा, उसपर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपका वॉट्सएप स्टेटस डायरेक्ट सीधे फेसबुक की स्टोरी में लग जाएगा।
  • अगर आप नहीं लगाना चाहते हैं, तो नीचे आपको अनडू का ऑप्शन भी दिखेगा, जिसपर क्लिक करके आप स्टोरी को लगाने से पहले ही हटा सकते हैं।

वॉट्सएप स्टेटस से फेसबुक स्टोरी लगाने के फायदे

WhatsApp status new update

वॉट्सएप स्टेटस को सीधे फेसबुक स्टोरी लगाने का सबसे बड़ा फायदा तो यह होगा कि आपको एक ही स्टेटस को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे आपके समय की बचत होगी। यह सुविधा बहुत ही आसान और उपयोग करने में सुविधाजनक है। आपके दोस्तों को आपके सभी अपडेट एक ही जगह पर मिल जाएंगे। इस सुविधा का उपयोग करने के लिए आपके पास वॉट्सएप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें-वॉट्सऐप का नया फीचर अपडेट, अब फेवरेट पर्सन से चैट करने में आएगा दोगुना मजा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP