वॉट्सऐप एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, जिसे दुनिया भर के करोड़ों लोग रोजाना इस्तेमाल करते हैं। यह दूर रह रहे लोगों को कनेक्ट करने का एक बेहतरीन विकल्प है। यही कारण है कि लोग दोस्तों और करीबियों के साथ बात चीत करने के लिए वॉट्सऐप मैसेजिंग का यूज करते हैं।
वॉट्सऐप, सबसे अधिक फॉलोअर्स वाले ऐप में से एक है। यही वजह कि कंपनी यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए आए दिन नए-नए फीचर ऐड करती रहती है। पहले वॉट्सऐप के जरिए जहां लोग सिर्फ बातें कर सकते थे। वहीं, आज इसपर न्यूज चैनल को फॉलो करके देश-दुनिया की खबर भी रख सकते हैं। सिर्फ यही नहीं, मेटा एआई के आने से तो कई सवालों के हल भी वॉट्सऐप पर ही खोजने में मदद मिल जाती है।
वॉट्सऐप स्टेटस में पहले सिर्फ फोटो या वीडियो लगा सकते थे, पर अब इसपर आप इंस्टाग्राम और फेसबुक वाला फीचर वॉट्सऐप पर यूज कर सकेंगे। दरअसल, आप वॉट्सऐप पर भी अपनी स्टोरी में म्यूजिक लगा सकेंगे। इसके लिए आपको गाना ऐड करने के लिए किसी एडिटिंग ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन ये फीचर कैसे काम करेगा,आइए इसकी पूरी डिटेल्स यहां जान लेते हैं।
वॉट्सऐप स्टेटस में म्यूजिक का फीचर कैसे काम करेगा?
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, आप जल्द ही इंस्टाग्राम और फेसबुक वाला फीचर वॉट्सऐप पर यूज भी कर सकेंगे। यानी कि आप अब वाट्सऐप स्टेटस में म्यूजिक लगा पाएंगे। हालांकि, इस फीचर पर काम चल रहा है। वाट्सऐप पर हर दिन कोई ना कोई फीचर बीटा वर्जन में टेस्टिंग के लिए आता है। फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है। यह फीचर फेसबुक और इंस्टाग्राम स्टोरी की तरह ही वॉट्सऐप पर भी काम करेगा। यहां पर आपको म्यूजिक का साइन दिखेगा, जिसपर क्लिक करके आप अपने पसंदीदा गाने को एड कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें-WhatsApp पर मौजूद ये 4 नंबर आज ही कर लें सेव, आपकी कई परेशानियों का चुटकियों में मिलेगा हल
वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर
वॉट्सऐप के और भी कई अपकमिंग फीचर हैं, जो जल्द ही आप अपने फोन में देख पाएंगे। ज्यादातर वॉट्सऐप यूजर्स को एक समस्या यह रहती है कि बिना नंबर सेव किए वॉट्सऐप पर कॉन्टैक्ट करना मुश्किल होता है। हालांकि, अब यह झंझट से भी आपको जल्द ही छुटकारा मिल सकता है। प्लेटफॉर्म आने वाले समय में किसी कॉन्टैक्ट को बिना फोन में सेव किए केवल वॉट्सऐप पर सेव करने के लिए एक नए फीचर को पेश कर सकता है। इससे यूजर्स को काफी सहूलियत मिलेगा जाएगी। फिर, किसी से भी चैट करने के लिए आपको उसका नंबर फोन में सेव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। फिलहाल ये दोनों फीचर अपने डेवलपमेंट फेज में है।
इसे भी पढ़ें-अब लैपटॉप पर खुले वाट्सएप को भी इस तरीके से कर सकते हैं लॉक, कोई नहीं देख पाएगा आपकी पर्सनल चैट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों