व्हाट्सऐप दुनियाभर में सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, जो कि आए दिन अपने यूजर्स की सुविधा और बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए नए-नए फीचर्स जोड़ता रहता है। कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने वीडियो कॉलिंग को बेहतर करने के लिए कई फीचर्स एड किए थे। अब व्हाट्सऐप, वीडियो कॉन्फ्रेस को बेहतरीन बनाने के लिए Google Meet, Microsoft Teams, और Zoom को टक्कर देने की तैयारी कर रहा है। दरअसल, कंपनी वीडियो कॉलिंग में फिल्टर और बैकग्राउंड फीचर जोड़ने जा रहा है। बैकग्राउंड की मदद से वीडियो कॉल के दौरान अपने आस-पास के माहौल को प्राइवेट बनाए रखा जा सकता है। जैसे, किसी कॉफी शॉप का बैकग्राउंड या फिर आरामदायक लिविंग रूम का बैकग्राउंड आदि का इस्तेमाल करके आप आप अपनी प्राइवेसी अपने तक सीमित रख सकते हैं। इसी के साथ आइए जानते हैं कि इसमे कौन-कौन से फीचर होंगे और इसका इस्तेमाल कैसे करना होगा।
व्हाट्सऐप वीडियो कॉलिंग में फिल्टर्स के लिए दिखेंगे 10 ऑप्शन
व्हाट्सऐप अब वीडियो कॉलिंग के दौरान यूजर्स को फिल्टर्स के लिए 10 अलग ऑप्शन देने जा रहा है। इसमें Warm, Cool, Black & White, Fisheye, Vintage TV, Light leak, Dreamy, Prism light, Frosted glass और Duo tone आदि शामिल हैं। इनकी मदद से आप अपने चेहरे पर फिल्टर लगा सकते हैं, जैसे कि फोटो एडिट करने वक्त तस्वीरों को एडिट किया जाता है।
व्हाट्सऐप वीडियो कॉलिंग में ये रहेंगे बैकग्राउंड फीचर
फिल्टर के जैसे ही व्हाट्सऐप के बैकग्राउंड में भी 10 ऑप्शन मौजूद हैं, जो कि पहले गूगल मीट में था। इसके बैकग्राउंड ऑप्शन में आपको ब्लर, लिविंग रूम, ऑफिस, कैफे, पत्थर, फूडी, स्मूश, बीच, सूर्यास्त, सेलिब्रेशन और जंगल आदि के विकल्प दिख जाएंगे। वीडियो कॉलिंग के समय इन बाकग्राउंड का इस्तेमाल करके आप अपनी प्राइवेसी को हाइड रख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-फेसबुक और इंस्टाग्राम से ऐसे लिंक करें WhatsApp Account, काम होगा आसान
व्हाट्सऐप पर मिलेंगे टचअप और लो लाइट ऑप्शन
WhatsApp की ओर से वीडियो कॉलिंग के एक्सपीरियंस को एन्हांस करने के लिए यूजर्स को 'टच अप' और 'कम लाइट' जैसे इफेक्ट भी मिलने वाला है। इसकी मदद से यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान अपनी ब्राइटनेस को बढ़ा सकते हैं। इससे आपकी वीडियो कॉल और ज्यादा आकर्षक और मजेदार हो जाएगी और कॉल के दौरान आप ज़्यादा अच्छा महसूस कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें-फेसबुक-इंस्टाग्राम की तरह अब WhatsApp पर भी कर सकेंगे स्टेटस लाइक, बहुत काम का होगा यह नया फीचर
फिल्टर और बैकग्राउंड फीचर का ऐसे करें इस्तेमाल
व्हाट्सऐप, 1 टू 1 और ग्रुप वीडियो कॉल के लिए फिल्टर और बैकग्राउंड फीचर को जोड़ने जा रहा है। इनका इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को इफेक्ट आइकन पर टैप करना होगा। यह आइकन आपको स्क्रीन में दाईं ओर टॉप पर दिखेगा। टैप करते ही इसपर यूजर्स को फिल्टर्स और बैकग्राउंड्स के ऑप्शन दिख जाएंगे।इसके बाद आपको कई ऑप्शंस दिखेंगे, जिसमें से आप अपनी पसंद के मुताबिक, इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं। व्हाट्सऐप ने इस फीचर का रोल आउट शुरू कर दिया है। आपको आने वाले दिनों में जल्द ही इसका अपडेट मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें-WhatsApp पर मौजूद ये 4 नंबर आज ही कर लें सेव, आपकी कई परेशानियों का चुटकियों में मिलेगा हल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi, Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों