iPhone से लेकर Android तक, Whatsapp Delete Message ऐसे करें रिकवर

व्हाट्सएप पर डिलीट हुए मैसेज को देखने के बाद उसे पढ़ने और जानने की उत्सुकता बढ़ जाती है। लेकिन इसे रिस्टोर करने का तरीका नहीं पता, चलिए जानते हैं whatsapp deleted messages को रिकवर करने का तरीका।  
How Can I get back deleted messages on WhatsApp

बैकअप से डिलीट किए गए WhatsApp चैट को कैसे रिकवर करें

How to recover Whatsapp message

अगर आपने चैट बैकअप चालू किया हुआ है, तो आप उस बैकअप से अपने डिलीट किए गए मैसेज को रिकवर कर सकते हैं। एंड्रॉयड फोन में व्हाट्सएप में बिना बैकअप के भी मैसेज को रिस्टोर कर सकती हैं। डिलीट किए गए व्हाट्सएप चैट को रिस्टोर करने के लिए व्हाट्सएप और लोकल बैकअप के लिए रिकवरी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Android पर कैसे देखें डिलीट मैसेज

WhatsApp डिफ़ॉल्ट रूप से आपके चैट को Google Drive पर अपने आप बैकअप कर लेता है, जब तक कि आपने इसे बंद न कर दिया हो।

इसे भी पढ़ें-Whatsapp पर ऐसे भेजें फोटो और वीडियो, स्क्रीनशॉट और मैसेज फॉरवर्ड का नहीं होगा खतरा

  • अपने फोन पर WhatsApp को अनइंस्टॉल करके फिर से इंस्टॉल करें।
  • सेटअप प्रक्रिया के दौरान, WhatsApp Google Drive बैकअप का पता लगाएगा और आपको रिस्टोर करने के लिए संकेत देगा।
  • बैकअप विंडो में डिलीट किए गए चैट सहित अपनी चैट को देखने के लिए रिस्टोर ऑप्शन पर क्लिक करें।

iPhone पर कैसे देखें व्हाट्सएप डिलीट मैसेज

How to recover whatsapp deleted messages

  • iPhone पर अगर आपने iCloud को स्टार्ट कर रखा है,तो WhatsApp iCloud पर बैकअप कर लेता है।
  • अपने iPhone से WhatsApp को अनइंस्टॉल करें।
  • App Store से WhatsApp को फिर से इंस्टॉल करें।
  • सेटअप के दौरान अपना फोन नंबर वेरिफाई करें।
  • इसके बाद iCloud बैकअप का इस्तेमाल करने के लिए 'चैट हिस्ट्री रिस्टोर करें'पर टैप करें
  • व्हाट्सएप पर हटाए गए संदेशों को देखने के लिए एयरड्रॉइड पैरेंटल कंट्रोल का उपयोग कैसे करें

AirDroid पैरेंटल कंट्रोल ऐप से करें मैसेज रिकवर

  • अपने डिवाइस पर AirDroid Parental Control खोलने के बाद आपको साइन-अप पेज पर निर्देशित किया जाएगा।
  • अब यहां पर अपना अकाउंट बनाएं और फिर लॉग इन करें।
  • सुनिश्चित करें कि आपके फोन में AirDroid Kids इंस्टॉल है। पेयरिंग कोड दर्ज करके डिवाइस को बाइंड करें। कुछ आवश्यक सेटिंग्स करें और सटीक जानकारी जोड़ें।
  • अब अपना AirDroid पैरेंटल कंट्रोल लॉन्च करें, आने वाले डिलीट किए गए व्हाट्सएप मैसेज को देखने के लिए नोटिफिकेशन पर जाएं। अब आपको इस डैशबोर्ड में सभी मैसेज रिकॉर्ड दिखाई देंगे।
  • सभी पिछले WhatsApp मैसेज दिख जाएंगे। इसके अलावा, AirDroid पैरेंटल कंट्रोल रियल टाइम में सिचुवेशन डिसीजन को फ़िल्टर करना और ऐप उपयोग को प्रतिबंधित आदि को सेट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-फोन में नहीं आ रहा है नेटवर्क, Laptop की मदद से ऐसे करें कॉल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP