WhatsApp Tricks "Search by date" Feature: पुराने फोटो, मैसेज या कोई जरूरी मीडिया फाइल अब आप आसानी से अपने वॉट्सऐप में ढूंढ कर सकते हैं। क्योंकि वॉट्सऐप ने अपनी सोशल मीडिया की इंट्रैक्टिवीटी बढ़ाने के लिए नया फीचर लॉन्च किया है। व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है, जिसके तहत वे अब तारीख के आधार पर मैसेज सर्च कर सकेंगे। यह फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। वॉट्सऐप के "सर्च बाय डेट" फीचर का इस्तेमाल करके आप आसानी से किसी भी तारीख को जैसे कि एक स्पेसिफिक फोटो, वीडियो या मैसेज खोज कर सकते हैं।
यह फीचर उन यूजर्स के लिए बहुत उपयोगी है, जो पुराने मैसेज ढूंढना चाहते हैं। पहले, यूजर्स को मैसेज ढूंढने के लिए बहुत सारा स्क्रॉल करना पड़ता था, लेकिन अब वे आसानी से तारीख के आधार पर मैसेज ढूंढ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Whatsapp पर खुद को भी मैसेज भेज सकेंगे आप, जानें कैसे
इसे इस्तेमाल करने के लिए इन स्टेप्स का पालन करें (To use it, follow these steps)
- व्हाट्सएप ओपन करें और उस चैट या ग्रुप को चुनें जिसमें आप खोज करना चाहते हैं।
- चैट बॉक्स के ऊपरी हिस्से में आपको सर्च आइकन दिखेगा।
- यह गायब हो सकता है। इसलिए आप अपने स्क्रीन के ऊपरी बाएं कोने में देख सकते हैं।
- सर्च आइकन पर क्लिक करें और उसके बाद नीचे स्क्रॉल कर के सर्च के विकल्प को चुनें।
- अब इसमें आपको कैलेंडर का आइकन दिखेगा।
- यहां तारीख चुनें, जिसके मैसेज, फोटो या वीडियो आप खोज रहे हैं।
- व्हाट्सएप फिर से चैट में वापस जाकर, आपको वही चैट दिखाई देगा, लेकिन इस बार आपके द्वारा चुनी गई तारीख के साथ।
इस तरह, आप व्हाट्सएप पर सर्च बाय डेट फीचर का इस्तेमाल करके आसानी से किसी खास डेट के मैसेज, फोटो और वीडियो को खोज सकते हैं। यह iOS, Mac और WhatsApp वेब पर भी उपलब्ध है।
in case you really want to know where someone was april 29th https://t.co/LilJILC4Ai
— WhatsApp (@WhatsApp) February 29, 2024
इस फीचर के कुछ फायदे (Benefits of "Search by date" feature)
- यह पुराने मैसेज ढूंढना आसान बनाता है और समय बचाता है।
- यह यूजर्स को अपने मैसेज को बेहतर तरीके से व्यवस्थित करने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें: व्हाट्सएप ग्रुप में एड नहीं होना चाहते हैं तो फॉलो करें ये ट्रिक्स
यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं कि आप इस फीचर का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं?
- आप उन मैसेज को तारीख के आधार पर सर्च कर सकते हैं जो आपके लिए जरूरी हो सकते हैं और उन्हें बाद में देखने के लिए बचा सकते हैं।
- आप किसी खास घटना से जुड़े मैसेज ढूंढने के लिए तारीख का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे कि जन्मदिन या शादी की सालगिरह।
- किसी भी व्यक्ति के साथ हुई बातचीत ढूंढने के लिए तारीख का इस्तेमाल कर सकते हैं।
व्हाट्सएप लगातार अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स पेश कर रहा है ताकि उन्हें बेहतर अनुभव मिल सके। हाल ही में, व्हाट्सएप ने नए फीचर्स पेश किए हैं। यह फीचर यूजर्स को किसी दूसरे ऐप्स से मीडिया ड्रैग कर सीधे वॉट्सएप चैट विंडो में ड्रॉप करने की सुविधा देता है। यह उन यूजर्स के लिए बहुत उपयोगी है जो अक्सर एक ऐप से दूसरे ऐप में मीडिया शेयर करते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों