वाट्सऐप पर भेजना चाहती हैं ज्यादा एमबी की फाइल्स तो इन स्टेप्स को करें फॉलो

अगर आप वाट्सऐप पर ज्यादा बड़ी फाइल या वीडियो भेजना चाहती हैं तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे भेज सकती हैं। 

 
how to share large mb files on whatsapp

वाट्सऐप पर कई सारे फीचर्स होते हैं जिसका आप यूज करती होंगी लेकिन फिर भी आपको अक्सर वाट्सऐप पर बड़ी साइज की फाइल भेजने में परेशानी होती होगी। ऐसे में आप कोई दूसरा तरीका अपनाती होंगी लेकिन अगर आप आसानी से वाट्सऐप पर ज्यादा बड़ी फाइल्स या वीडियो शेयर करना चाहती हैं तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे बड़ी फाइल्स वाट्सऐप पर आसानी से शेयर कर सकती हैं।

वाट्सऐप पर भेज सकती हैं इतनी बड़ी फाइल

steps to send large mb files on whatsapp

वाट्सऐप पर आप सिर्फ 16 एमबी तक की फाइल और वीडियो भेज सकती हैं। इससे ज्यादा की फाइल भेजने के लिए वाट्सऐप आपको अनुमति नहीं देता है। कई लोग बड़ी साइज की फाइल को भेजने के लिए तरह-तरह के ऐप्स की मदद लेते हैं और फिर उन ऐप्स की मदद से ही बड़ी साइज की फाइल को भेजते हैं।

आपको बता दें कि गूगल ड्राइव की मदद से आप आसानी से वाट्सऐप पर ज्यादा बड़ी फाइल्स या वीडियो भेज सकती हैं। इसके लिए बस आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। गूगल ड्राइव पर आपको 50 जीबी का मुफ्त स्पेस भी मिलता है जिसकी मदद से आपको फाइल वाट्सऐप से भेजने में परेशानी नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें: WhatsApp मैसेज को बिना ओपन किए पढ़ने के लिए आप भी अपना सकती हैं ये आसान टिप्स

कैसे भेजें ज्यादा एमबी की बड़ी फाइल?

अगर आप 100 एमबी से ज्यादा बड़ी फाइल भेजना चाहती हैं तो आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर पर या फोन पर वाट्सऐप को ओपन करना होगा और इसके बाद आपको इसमें गूगल ड्राइव को डाउनलोड करके एक अलग टैब में ओपन करना होगा।

अगर आप पहले से गूगल ड्राइव यूज करती हैं तो आपको पहले यह चेक करना होगा की आप जितने एमबी की फाइल को वाट्सऐप पर शेयर करना चाहती हैं उतनी स्पेस आपके गूगल ड्राइव में है या नहीं। अगर आपके ड्राइव में भी उतनी स्पेस नहीं है तो आप गूगल ड्राइव से कुछ फाइल्स को डिलीट करके स्पेस बना सकती हैं।

फिर आपको स्क्रिन पर बने हुए प्लस आइकॉन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपने फोन की फाइल्स में जाकर उस फाइल को सेलेक्ट करना होगा जो आप वाट्सऐप पर भेजना चाहती हैं फिर गूगल ड्राइव पर आपको यह फाइल अपलोड करनी होगी।

इसे जरूर पढ़ें:Whatsapp पर ऐसे दिख सकते हैं ऑफलाइन, जानें आपके काम की टिप्स

इस प्रोसेस में फाइल को अपलोड होने में थोड़ा वक्त लगता है। इसके बाद जब आपकी पूरी फाइल अपलोड हो जाएगी तो आपको थ्री डॉट वाले मेन्यू पर जाना होगा और कॉपी लिंक के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप इस लिंक को वाट्सऐप पर शेयर कर सकती हैं। इस प्रोसेस की मदद से आप आसानी से किसी भी व्यक्ति को फाइल या बड़ी साइज की वीडियो भेज सकती हैं।

इन स्टेप्स से आप आसानी से वाट्सऐप पर फाइल्स या वीडियो भेज सकती हैं। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP