herzindagi
image

स्मार्टफोन का मदरबोर्ड नहीं होगा खराब, बस चार्जिंग के वक्त इन बातों का रखें ध्यान

स्मार्टफोन के मदरबोर्ड को ठीक रखने के लिए आपको इसे चार्ज करते समय कुछ गलतियों से बचना जरूरी है। आपकी गलती के कारण बैटरी और प्रोसेसर को भी नुकसान पहुंच सकता है। 
Editorial
Updated:- 2024-10-13, 10:00 IST

मदरबोर्ड स्मार्टफोन का मुख्य सर्किट बोर्ड होता है, जो कि सभी घटकों को जोड़ने का काम करता है और फोन को नियंत्रित भी करता है। इसे ठीक रखने के लिए स्मार्टफोन को यूज करते वक्त और इसे चार्ज करते वक्त आपको कई चीजों का खास ध्यान रखना जरूरी होता है। आपकी एक गलती भी आपके स्मार्टफोन के नुकसान हो सकता है। मदरबोर्ड खराब होने पर फोन चालू नहीं होगा, बार-बार रीस्टार्ट होगा, या कंपन करेगा लेकिन स्क्रीन खाली रहेगी। ऐसे में, आपको फोन चार्ज करते वक्त कई गलतियों से बचने की जरूरत है। चलिए हम आपको इसी के बारे में बताते हैं।

इसे भी पढ़ें-स्मार्टफोन की चार्जिंग करते हुए जरूर अपनाएं यह टिप्स

फोन को चार्ज करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

phone motherboard care

  • फोन को ज्यादा देर तक चार्ज न करें। इससे भी मदरबोर्ड खराब होने का खतरा बढ़ सकता है।
  • स्मार्टफोन में कई बार देखा जाता है कि लोग नकली या किसी भी चार्जर का इस्तेमाल कर लेते हैं। इससे भी फोन की बैटरी और प्रोसेसर पर प्रभाव पड़ता है।
  • फोन को चार्जिंग के लिए हमेशा ओरिजिनल यानी कंपनी के द्वारा दिया गया चार्जर का ही इस्तेमाल करें।
  • स्मार्टफोन चार्ज करने के साथ आपको कैमरे का यूज या गेमिंग करने से भी बचना चाहिए। यह स्मार्टफोन की मदरबोर्ड को प्रभावित कर सकता है।
  • फोन को पावर बैंक, लैपटॉप, या लो करंट से लंबे समय तक चार्ज करने से बचें। इन चीजों का इस्तेमाल केवल इमरजेंसी में ही करें।
  • फोन चार्ज करते समय कभी भी इसे तकिए के नीचे न रखें।
  • बैटरी ज्यादा गर्म होने पर फोन को तुरंत स्विच ऑफ कर दें।
  • बैटरी को पूरी तरह से ठंडा होने दें, फिर इसे चार्ज पर लगाएं।

इसे भी पढ़ें- जानिए क्या है USB Charger Scam? पब्लिक प्लेस पर मोबाइल चार्ज करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

पब्लिक प्लेस पर फोन चार्ज करने के लिए आजमाएं ये तरीका

how to save your phone from public socket

पब्लिक प्लेस पर लगे फोन को प्रोटेक्ट करने का सबसे अच्छा तरीका है प्राइवसी केबल का इस्तेमाल करना। इससे फोन तो चार्ज होगा ही, साथ में, कोई भी हैकर्स आपके फोन से कुछ ट्रांसफर भी नहीं कर पाएगा। आपको बता दें, इसमें एक LED लगी होती है, जो कि डेटा ट्रांसफर होने पर आपको इंफोर्म कर देती है। इससे आपका फोन एकदम सेफ रहेगा। वैसे तो आपको अपने फोन की बैटरी घर से ही चार्ज करके जाना चाहिए। कोशिश करें कि कम से कम पब्लिक प्लेस के चार्जर का यूज हो। इससे बचने के लिए आप अपने साथ पावर बैंक भी कैरी कर सकते हैं। अगर बहुत जरूरी हो तभी किसी पब्लिक बिजली सॉकेट में अपना चार्जर लगाएं।

इसे भी पढ़ें-मोबाइल चार्जिंग से जुड़ी ये 5 बड़ी गलतियां जानें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi, Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।