आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की दुनिया में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है। लेकिन, इस बार चैटबॉट Chat GPT ने अपने नए फीचर से इंटरनेट की दुनिया में बवाल काट दिया है। Chat GPT ने हाल ही में नया इमेज जनरेटर लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स Studio Ghibli के आइकॉनिक आर्ट स्टाइल की फोटोज फ्री में बना सकते हैं। जी हां, चैट जीपीटी का यह नया फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए बड़ा तोहफा माना जा रहा है, जो डिजिटल आर्ट, ग्राफिक्स डिजाइन और सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएशन में रूचि रखते हैं। Chat GPT पर Studio Ghibli इमेज किस तरह से बनाई जा सकती है, यह हम इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं। लेकिन, उससे पहले यहां Studio Ghibli की पूरी ABCD के बारे में जान लेते हैं।
चैटजीपीटी पर Studio Ghibli इमेज बनाने से पहले यहां जान लेते हैं कि यह आखिर क्या है। पब्लिक डोमेन में मौजूद जानकारी के मुताबिक, Studio Ghibli एक जापानी एनीमेशन स्टूडियो है जिसे साल 1985 में तीन लोगों मियाजाकी, इसाओ तकाहाता और तोशियो सुजुकी ने मिलकर शुरू किया था। यहां Ghibli शब्द इटालियन शब्दकोश से लिया गया है, जिसका मतलब रेगिस्तान की गर्म हवा है।
अगर आप जापानी कार्टून और एनिमेशन फिल्मों के फैन हैं, तो आपने Studio Ghibli का एक्सपीरियंस खूब किया होगा। लेकिन, चैट जीपीटी ने Studio Ghibli की फोटोज को आम लोगों के बीच पहुंचाकर इंटरनेट की दुनिया में बवाल मचा दिया है।
इसे भी पढ़ें: ChatGPT, Gemini या किसी और AI टूल का करते हैं इस्तेमाल, तो भूलकर भी टाइप ना करें ये 5 सवाल, झेलना पड़ेगा नुकसान
चैटजीपीटी ने अपने नए फीचर पर लिमिट लगाई है। फिलहाल Studio Ghibli इमेज वही लोग बना सकते हैं, जिनके पास Chat GPT Plus का एक्सेस है जो GPT-4 टर्बो पर काम करता है। इसी के साथ Chat GPT के इमेज जनरेटर DALL-E पर भी Studio Ghibli इमेज बनाई जा सकती है। वहीं, अगर आपके पास चैट जीपीटी प्लस का एक्सेस नहीं है और आप नए यूजर हैं तो Studio Ghibli इमेज बनाने के लिए हर महीने 20 डॉलर यानी (1,712 रुपये) खर्च करने पड़ सकते हैं।
अगर आप हर महीने 20 डॉलर नहीं खर्च करना चाहते हैं, तो Studio Ghibli इमेज बनाने के लिए Chat GPT के अलावा अन्य AI टूल्स की मदद ले सकते हैं। फ्री में Studio Ghibli इमेज बनाने के लिए गूगल जेमिनी और Grok की मदद भी ले सकते हैं। जी हां, Gemini और Grok भी Studio Ghibli इमेज बना सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं, इमेज के बारे में एक्सप्लेन करते समय Can you turn this into a Ghibli style photo? Show me in Studio Ghibli style जैसे प्रॉम्प्ट को लिखना होगा।
Chat GPT सब्सक्रिप्शन के बिना भी आप अपनी फोटोज और आइडिया को Studio Ghibli में बदल सकते हैं। इसके लिए आप Craiyon, DeepAI और Playground AI की मदद भी ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी इमेज आइडिया के साथ portrait in Studio Ghibli style, lush forest background, soft colors जैसे प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करना होगा। हालांकि, यह चैट जीपीटी की क्वालिटी को टक्कर नहीं दे सकते हैं लेकिन यह आपके लिए Studio Ghibli इमेज काफी हद तक तैयार कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: किसने बनाया Deepseek, क्यों इसके आने से मची खलबली? यहां जानें सभी सवालों का जवाब
वहीं, अगर आप चैट जीपीटी की क्वालिटी जैसी Studio Ghibli इमेज बनाना चाहते हैं तो Runway ML, Leonardo AI और Mage.space के फ्री ट्रायल की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आपको साइन इन करना है, अपनी फोटो अपलोड करनी है और प्रॉप्म्ट का इस्तेमाल करके फोटो जनरेट करनी है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Twitter/VivekChoudhary
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।