आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI ने टेक की दुनिया को बदलकर रख दिया है। जहां एक तरफ AI की मदद से घंटों का मिनटों और सेकेंडों में हो जाता है। वहीं, दूसरी तरफ कुछ लोगों के लिए AI मुसीबत की तरह भी है। लेकिन, आज हम यहां AI की तारीफ या कमियां लेकर नहीं आए हैं। आज हम यहां बात करने जा रहे हैं डीपसीक के बारे में, जिसकी टीवी-अखबार से लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। डीपसीक के बारे में बात करने से पहले यहां जान लेते हैं कि आखिर यह क्या है और कैसे यह चारों तरफ छाया हुआ है। डीपसीक एक नया चैटबॉट है, जिसकी एंट्री ने सवालों का ढेर लगा दिया है।
डीपसीक से पहले चैटजीपीटी, गूगल जेमिनी और ग्रोक आया था। इन चैटबॉट्स की एंट्री के साथ कहा जा रहा था कि यह टेक की दुनिया को बदलकर रख देंगे, ऐसा काफी हद तक हुआ भी है। लेकिन, डीपसीक के आते ही अमेरिका के सिलिकॉन वैली की बड़ी टेक कंपनियों को झटका लगा है। लेकिन, ऐसा क्यों हो रहा है और आखिर डीपसीक के पीछे किसका दिमाग है यह इस आर्टिकल में जान सकते हैं।
कहां से आया है डीपसीक? किसने इनवेंट किया नया AI चैटबॉट?
अमेरिका के सिलिकॉन वैली में डीपसीक के आने से मची खलबली के पीछे की वजह यह भी है, क्योंकि यह नया AI चैटबोट चीन की एक कंपनी का है। जी हां, डीपसीक चीन की एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI कंपनी है। जो चीन के दक्षिण पूर्वी शहर हांगचो में स्थित है। यह एक स्टार्टअप कंपनी है, जिसकी स्थापना साल 2023 में हुई थी। मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म सेंसर टावर के मुताबिक, डीपसीक कंपनी के फाउंडर का नाम लिआंग वेनफेंग है। वह इन्फॉर्मेशन एंड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर हैं।
पब्लिक डोमेन में मौजूद जानकारी के मुताबिक, डीपसीक के फाउंडर लियांग वेनफेंग का जन्म चीन का ही है, वह 40 साल के हैं और उन्हें स्कूल के दिनों से ही नई चीजें सीखने-करने का जुनून था। हालांकि, लियांग की स्टार्टिंग एजुकेशन काफी साधारण रही है, लेकिन हायर एजुकेशन उन्होंने नामी यूनिवर्सिटीज और संस्थानों से की है। जिसकी वजह से उन्हें आर्टफिशियल इंटेलिजेंस में मजबूत पकड़ बनाने में मदद मिली है।
इसे भी पढ़ें: ChatGPT क्या है? जानें फुल फॉर्म और इस्तेमाल करने का तरीका
डीपसीक के आते ही क्यों मची खलबली?
दरअसल, डीपसीक को ChatGPT, OpenAI और गूगल जेमिनी का रिपलेसमेंट माना जा रहा है। डीपसीक का पहला वर्जन यानी डीपसीक-R1 हाल में ही रिलीज हुआ है और इसने मार्केट में आते ही अमेरिका की कंपनी OpenAI के ChatGPT को पीछे छोड़ दिया है। जी हां, डीपसीक को Apple के एप स्टोर पर सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है, जिसने AI टेक की दुनिया में खलबली मचा दी है।
इसे भी पढ़ें: कैसे करें WhatsApp पर Meta AI का इस्तेमाल , 1 मिनट में जानिए अपने सवालों के जवाब
कैसे डीपसीक हो सकता है ChatGPT से बेहतर?
ChatGPT में सब्सक्रिप्शन के साथ पूरी एक्सेस किया जा सकता है, लेकिन वहीं डीपसीक अपनी सभी सर्विस पूरी तरह से फ्री में दे रहा है। डीपसीक में मुश्किल से मुश्किल टास्क के लिए किसी तरह का सब्सक्रिप्शन या लिमिटेशन सेट नहीं की गई है।
डीपसीक पर लॉगिन करना काफी आसान है, आप अपनी जीमेल आईडी से इसका एक्सेस कर सकते हैं। हालांकि, डीपसीक का यूजर इंटरफेस काफी हद तक ChatGPT से मेल खाता है।
डीपसीक की मदद से गणित, कोडिंग और जनरल नॉलेज से जुड़े काम आसान किए जा सकते हैं। इसकी क्वालिटी को ChatGPT से बेहतर और कम लागत वाला माना जा रहा है। फिलहाल, चीन का AI मॉडल डीपसीक वेबसाइट के साथ एप्पल स्टोर पर उपलब्ध है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों