UPPSC Staff Nurse Recruitment 2023: स्टाफ नर्स बनने का है सपना तो ऐसे करें जॉब के लिए अप्लाई

UPPSC Staff Nurse Vacancy 2023: यूपीपीएससी ने उत्तर प्रदेश सरकार में स्टाफ नर्स के 2240 पदों पर भर्ती होने जा रही हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

Details about UPPSC Staff Nurse Recruitment

यूपीपीएससी ने यूपी में स्टाफ नर्स सिस्टर ग्रेड -2 के पदों पर भर्तियां करेगा। अगर आप स्टाफ नर्स बनने का है सपना देख रही थी तो इन पदों के लिए अप्लाई कर सकती हैं। स्टाफ नर्स के 2240 पदों के लिए भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए आपको 21 सितंबर, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इन पदों पर अगर आपको चयन हो जाता है तो आपको 44900 रुपये से 142400 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी। चलिए जानते हैं कि इसमें अप्लाई करने का क्या तरीका है।

यूपीपीएससी स्टाफ नर्स वैकेंसी 2023 के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

how to apply for uppsc staff nurse recruitment

इन पदों पर अप्लाई करने के बाद आपको लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण क्लियर करना होगा। अगर आप आवेदन कर रही हैं तो आपके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एससी नर्सिंग की डिग्री होना चाहिए और यूपी नर्सिंग काउंसिल प्रमाण पत्र होना चाहिए। साथ ही आपकी आयु 21-40 साल के बीच होनी चाहिए।

यूपी में स्टाफ नर्स सिस्टर ग्रेड -2 के पदों के लिए कैसे अप्लाई करें?

स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं सभी उम्मीदवार इन 2240 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया 21 अगस्त में शुरू हो चुकी है और 21 सितंबर 2023 तक जारी रहेगी। इसमें अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले UPPSC स्टाफ नर्स भर्ती 2023 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।(वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें)

इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए Recruitment लिस्ट में से स्टाफ नर्स सिस्टर ग्रेड -2 आवेदन पत्र पर क्लिक करना होगा। फिर आपको आवेदन फॉर्म को भरना होगा।

इसके बाद आपको फॉर्म में मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स को सबमिट करना होगा। फिर शुल्क भुगतान भरकर आप आवेदन पत्र का प्रिंट ले सकती हैं।

इस प्रकार से आप आसानी से स्टाफ नर्स सिस्टर ग्रेड -2 के पदों के लिए आवेदन फॉर्म भर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: बिना डिग्री के हासिल की जा सकती हैं ये 5 नौकरियां

इसके अलावा आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश आयुष विभाग में भी स्टाफ नर्स आयुर्वेद की भर्ती शुरू होने वाली हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अनुसार उत्तर प्रदेश आयुष विभाग के अंतर्गत स्टाफ नर्स आयुर्वेद (पुरुष) और स्टाफ नर्स आयुर्वेद (महिला) के कुल 300 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए भी आप ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। आवेदन प्रक्रिया 4 सितंबर 2023 से शुरू हो चुकी है और इसमें अप्लाई करने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर तक है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP