नर्सिंग में बनाना चाहती हैं करियर तो इन सभी कोर्सेस के बारे में जरूर जानें

नर्सिंग को एक बेहतर करियर विकल्प माना जाता है। अगर आप नर्सिंग में करियर बनाना चाहती हैं, तो हम आपको बताएंगे कि आप कौन-कौन से कोर्स में अपना करियर बना सकती हैं। 

nursing courses list in which you can make career in hindi

अगर आपने साइंस स्ट्रीम से 12वीं कक्षा की पढ़ाई की है, तो आप नर्सिंग में बेहतरीन करियर बना सकती हैं। इससे जुड़े कोर्स आप आसानी से किसी भी कॉलेज से कर सकती हैं और अच्छी नौकरी का भी आपको ऑप्शन मिलता है।

कैसे करें कॉलेज का सेलेक्शन?

nursing courses in which you can make career

आपको कॉलेज का चयन करते समय यह ध्यान में रखना होगा कि वह कॉलेज द इंडियन नर्सिंग काउंसिल मान्यता प्राप्त हो। कॉलेज में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की न्यूनतम योग्यता 12वीं पास होना जरूरी है और इसमें आपको अलग-अलग लेवल के हिसाब से कोर्स करने के लिए विकल्प मिलते हैं।

ये डिप्लोमा कोर्स कर सकती हैं आप

आप ऑक्जिलरी नर्सिंग एंड मिडवाइफ (एएनएम) और जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफ (जीएनएम) में डिप्लोमा कोर्स कर सकती हैं। एएनएम में एडमिशन के लिए आपका 12वीं में पास होना जरूरी होता है। वहीं जीएनएम के लिए बहुत से कॉलेज प्रवेश परीक्षा करवाते हैं। (घर बैठे कमाने हैं पैसे तो ये 3 करियर ऑप्शन हैं बेस्ट)

इन कोर्स में कर सकती हैं नर्सिंग की पढ़ाई

ग्रेजुएशन कोर्स में सबसे ज्यादा बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग (बीएससी बेसिक), बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग (बीएससी पोस्ट बेसिक) और बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग (बीएससी डिस्टेंस) आप कर सकती हैं। कोर्स के हिसाब से स्टाफ नर्स, इंडस्ट्रियल नर्स या फिर मिलिट्री नर्स की नौकरी मिल सकती है। यह कोर्स करने के बाद अगर आप जॉब के लिए अप्लाई करेंगी तो आपको सालाना दो लाख रुपये तक की सैलरी मिल सकती है। इस क्षेत्र में आपको जितना अधिक अनुभव होगा आपकी सैलरी उतनी बेहतर होती जाती है।

इसे जरूर पढ़ें: बिना डिग्री के हासिल की जा सकती हैं ये 5 नौकरियां

पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए करें ये कोर्स

पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए आपको बीएससी की डिग्री कंप्लीट करने के बाद मास्टर ऑफ साइंस इन नर्सिंग का कोर्स करना होगा या फिर आप डॉक्टरेट कोर्स भी कर सकती हैं। इन कोर्स को करने के बाद आपको निजी हॉस्पिटल में या फिर सरकारी हॉस्पिटल में नौकरी करने का मौका मिल सकता है।

तो ये थी नर्सिंग क्षेत्र से जुड़ी हुई जानकारी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP