herzindagi
Ladli Laxmi Yojana benefits

बेटी के जन्म से लेकर कॉलेज फीस की टेंशन होगी खत्म, इस योजना से मिलेंगे 1 लाख रुपये    

इस लेख में हम आपको बताएंगे लाडली लक्ष्मी योजना के बारे में जिससे आपकी बेटी को बहुत फायदा मिलेगा। 
Editorial
Updated:- 2022-10-06, 23:59 IST

सरकार कई सारी योजनाएं लोगों के लिए समय-समय पर शुरू करती रहती है। लड़कियों के लिए कई सारी योजनाएं केंद्र सरकार और राज्य सरकार निकालती है। इस लेख में हम आपको मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही लाडली लक्ष्मी योजना के बारे में बताएंगे।

क्या है लाडली लक्ष्मी योजना ?

online apply for mp ladli laxmi yojana

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा साल 2007 में शुरू की गई थी और आज भी इससे कई सारी लड़कियों को लाभ मिल रहा है। मध्य प्रदेश सरकार ने अपने राज्य की लड़कियों के विकास के लिए और उनके सशक्तिकरण के लिए इस योजना को शुरू किया है। इस योजना से लड़कियों की शिक्षा में आर्थिक सहयोग मिलता है। आपको बता दें कि इस योजना से 1 लाख रूपये सरकार के द्वारा मिलती है।

इस योजना के लिए इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट्स

जो भी इसके लिए आवेदन कर रहा है उसके पास मध्य प्रदेश का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए। आपको बता दें कि आवेदक के परिवार की वार्षिक आय भी गरीबी रेखा के अनुसार होनी चाहिए। इसके लिए वार्षिक आय मध्यप्रदेश सरकार ने तय करी हुई है।

जो भी इस योजना के लिए अप्लाई कर रहा है उस लड़की की उम्र 18 साल तक अविवाहित होनी चाहिए। इसके अलावा आपको बता दें कि यदि कोई परिवार किसी लड़की को गोद लेता है तो उसके पास प्रमाण पत्र अवश्य होना चाहिए तभी वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकता।

इसे भी पढ़ें- Sonu Sood ने शुरू की फ्री आईएएस कोचिंग, ऐसे करें अप्लाई

एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना जरुरी डॉक्यूमेंट्स

  • माता-पिता का पहचान पत्र
  • जो लड़की अप्लाई कर रही है उसका जन्म प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक अकाउंट की जानकारी
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • जाति प्रमाण पत्र

इसे भी पढ़ें- इस योजना से आपकी बेटी को शिक्षा में मिलेगा खूब फायदा, जानिए पूरा प्रोसेस

मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभ

आपको बता दें कि इस योजना का लाभ कई अलग-अलग किस्तों में किया जाएगा। लाड़ली लक्ष्मी योजना से सबसे पहले लगातार पांच वर्षो तक 6 हजार रूपये लड़की के बैंक अकॉउंट में भुगतान करती है। जो कुल राशि 30,000 रूपये होती है। इसी प्रकार से सरकार शिक्षा के लिए अलग-अलग किश्तों में लड़की के बैंक अकाउंट में भुगतान करती है। इसके बाद मध्य प्रदेश सरकार 1,00,000 रुपये की सहायता राशि भी प्रदान करेगी। यह राशि 21 साल की उम्र में लड़की को दी जाती है।

कैसे करें आवेदन?

आप इस योजना के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

1)एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप लाड़ली लक्ष्मी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

2) इसके बाद होम पेज पर आप 'आवेदन पत्र' का लिंक प्राप्त करेंगे, आपको उस लिंक पर क्लिक करना होगा।

3)अब आपको 'जनसामान्य' के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद लाड़ली लक्ष्मी योजना आवेदन फॉर्म आपके सामने ओपन हो जाएगा।

4) इसके बाद आपको सारी जानकारी फॉर्म में भरनी होगी।

5)फिर आपको सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।

6) फिर 'सबमिट' बटन पर क्लिक करना होगा।

इस तरह से आप आसानी से फॉर्म भर कर लाड़ली लक्ष्मी योजना का फायदा उठा सकते हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit-freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।