अगर अचानक से लैपटॉप खराब हो जाए तो ऐसे में आपको काफी सारे पैसे खर्च करके लैपटॉप सही करवाना पड़ता है। ज्यादातर यूजर्स कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जो उनके लैपटॉप को जल्द खराब कर देती हैं। चलिए जानते हैं कि आपको कौन-कौन सी गलतियां लैपटॉप यूज करते समय नहीं करनी चाहिए।
1)लैपटॉप को वुडन टेबल पर रखकर यूज न करना
अक्सर लोग लैपटॉप को टेबल पर रखने की जगह बेड पर ही रखकर यूज करने लगते हैं। अगर आप एग्जॉस्ट टेबल या प्लेटफार्म नहीं खरीद रही हैं तो आप वुडन टेबल का इस्तेमाल करना चाहिए। वुडन टेबल पर लैपटॉप की हीट सही से पास हो जाती है और एयर फ्लो भी बना रहता है जिससे लैपटॉप के अंदर हीट नहीं रुकती है और लैपटॉप अच्छी तरह से काम करता रहता है। जब लैपटॉप में ओवरहीट हो जाती है, तो इसके कारण बैटरी पर भी बहुत दबाव पड़ता है। अगर ऐसा लंबे समय तक किया जाए तो बैटरी की क्षमता कम हो जाती है और इसे बार-बार चार्ज करना पड़ता है। सिर्फ यही नहीं, इसके कारण कुछ ही महीनों में लैपटॉप की बैटरी खराब होने लगती है जिसे बदलवाने में आपको हजारों रुपए खर्च करने पड़ते हैं।
2)लोकल चार्जर से लैपटॉप चार्ज न करें
आपको कभी लैपटॉप चार्ज करने के लिए लोकल चार्जर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि लोकल चार्जर कुछ समय तक तो सही तरह से चार्जिंग करता है, लेकिन इससे लैपटॉप की बैटरी खराब हो सकती है। लैपटॉप की बैटरी को सही रखने के लिए आपको हमेशा चार्जर का ही इस्तेमाल करना चाहिए जो ओरिजिनल हो ताकि लैपटॉप की बैटरी सही तरह से काम करे।
इसके अलावा आपको कभी भी लैपटॉप को चार्जिंग में लगाकर काम नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे लैपटॉप की बैटरी के खराब होने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है।इसे जरूर पढ़ें: Easy Hacks: 3 गलतियां जो खराब कर सकती हैं लैपटॉप की बैटरी
3)लैपटॉप का प्रोसेसर इन वजहों से हो सकता है खराब
लैपटॉप का इस्तेमाल करते समय आपको एक साथ कई सारे टैब नहीं ओपन करने चाहिए क्योंकि इससे प्रोसेसर पर दबाव अधिक हो जाता है। प्रोसेसर पर जरूरत से ज्यादा दबाव पड़ने पर लैपटॉप जल्दी खराब होता है। इसके अलावा आपको गेमिंग या फिर वीडियो एडिट करने के लिए बहुत उन लैपटॉप का यूज करना चाहिए जिनका प्रोसेसर इन कामों के लिए बिल्ड हुआ हो।
आपको लैपटॉप यूज करते समय इन सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों