आजकल की भगदौड़ भरी जिंदगी को आसान बनाने में कई गैजेट्स और डिवाइसिज बहुत ही मददगार साबित होते हैं। लैपटॉप भी उन्हीं में से एक है। आमतौर पर लगभग सभी के पास लैपटॉप होता है। लैपटॉप आपको अपने कम्फर्ट को ध्यान में रख कर काम करने की आजादी देता है। मगर, कई बार अपने कम्फर्ट के चक्कर में हम लैपटॉप के इस्तेमाल में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो उसकी लाइफ को प्रभावित करती हैं। अमूमन लैपटॉप को चार्ज करते वक्त ही लोग ज्यादा गलतियां करते हैं।
हमने आईटी स्पेशलिस्ट अनीश कुमार , जो कि एक मीडिया कंपनी में काम करते हैं, उनसे जाना कि लैपटॉप चार्ज करते वक्त कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: चार्जिंग से जुड़ी ये 5 बड़ी गलतियां खराब कर सकती हैं आप का मोबाइल
अमूमन लोग अपने लैपटॉप को चार्ज करते वक्त इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं कि लैपटॉप की बैटरी कितनी चार्ज हो चुकी है। कई बार बैटरी के 100% तक चार्ज होने के बाद भी लोग लैपटॉप को चार्ज करते रहते हैं। यह स्थिति आपके लैपटॉप की बैटरी की लाइफ कम करती है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो लैपटॉप के पूरी तरह से डिस्चार्ज होने के बाद उसे चार्जिंग पर लगाते हैं। अनीश कुमार बताते हैं, 'यह प्रैक्टिस ठीक नहीं है। जब आपके लैपटॉप में 20 से 30 प्रतिशत तक बैटरी रह जाए तब आपको उसे चार्जिंग पर लगा देना चाहिए और 100% बैटरी चार्ज होने पर तुरंत ही लैपटॉप को चार्जिंग से हटा देना चाहिए।' देखा जाए तो यह एक अच्छी बिजली बचाने की ट्रिक भी है और इससे लैपटॉप की बैटरी की लाइफ भी बढ़ेगी।
इसे जरूर पढ़ें: मोबाइल फोन के ऊपर भी होते हैं germs, इस तरीके से साफ करें उसे
लैपटॉप के साथ सबसे बड़ी सुविधा यह है कि आप उसे किसी भी स्थान पर अपने साथ कैरी कर सकते हैं और काम कर सकते हैं। मगर, जब आप लैपटॉप को यूज करते हैं तब उसकी बैटरी गरम होने लगती है और उसकी गरमाहट लैपटॉप के बाहर निकलने लगती है। ऐसे में आप अगर किसी गरम स्थान पर बैठ कर लैपटॉप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इससे आपके लैपटॉप की बैटरी और भी ज्यादा गरम हो जाएगी। बैटरी के जल्दी खराब होने का यह भी एक कारण हो सकता है। अनीश कहते हैं, ' हमेशा ठंडी जगह पर बैठ कर ही लैपटॉप (लैपटॉप की सफ़ाई के टिप्स) पर काम करें। भूल से भी धूप में बैठ कर या गरम कमरे में बैठ कर लैपटॉप पर काम न करें। यदि आप ऐसा करेंगे तो बैटरी ज्यादा गरम होने लगेगी और समय से पहले ही खराब हो जाएगी।'
लैपटॉप की बैटरी की लाइफ बढ़ाने के लिए आपको अपना लैपटॉप हमेशा पावर सेविंग मोड पर रखना चाहिए। इसके लिए आप लैपटॉप की टास्कबार में बने बैटरी के सिंबल पर राइट क्लिक करें। ऐसा करने पर एक बॉक्स खुल कर सामने आएगा, जिसमें बैटरी की सेटिंग्स को आप बदल सकते हैं। बेहतर होगा कि आप बेस्ट बैटरी लाइफ के लिए पावर मोड को बैलेंस रखें।
लैपटॉप को चार्ज करते वक्त अगर आप ऊपर बताई गईं बातों का ध्यान रखेती हैं तो अपने लैपटॉप की बैटरी की लाइफ को बढ़ा सकती हैं। इसी तरह के आसान हैक्स जानने के लिए पढ़ती रहें HerZindagi ।
Image credit: freepik
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।