कम्यूटर युग में अहम् भूमिका निभाई है लैपटॉप ने जिसने कंप्यूटर के इस्तेमाल को बहुत हद तक आसान बना दिया। लगभग हर इंसान अपने काम में इनका ही यूज़ करता है। लगातार इस्तेमाल से ये गंदे भी हो जाते हैं। हम सब लोग वैसे तो सभी चीज़ों की सफाई का ध्यान रखते हैं लेकिन अपने लैपटॉप की सफ़ाई को अक्सर मिस कर देते हैं। जिससे कभी-कभी इसकी ऑपरेटिंग में भी प्रॉब्लम आने लगती है। इसलिए समय-समय पर लैपटॉप की सफ़ाई आवश्यक हो जाती है। हमारे ये आसान टिप्स अपनाकर आप अपने लैपटॉप को साफ़ रख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:क्या आपकी स्किन भी दिखने लगी है कंप्यूटर पर बैठे-बैठे डल? तो हो जाएं सतर्क
सरफेस और स्क्रीन की सफ़ाई
लैपटॉप की सफ़ाई शुरू करने से पहले इसके पॉवर प्लग को स्विचबॉर्ड से बाहर निकाल दें। सबसे पहले आप सरफेस की सफ़ाई करें। इसके लिए आप माइक्रोफ़ाइबर क्लॉथ का इस्तेमाल करें। कपड़े को फोल्ड करके हल्के हाथ से लैपटॉप के सरफेस और स्क्रीन की डस्ट को साफ़ करें। इसको साफ़ करते वक़्त दूसरे हाथ से स्क्रीन को अच्छे से पकड़ लें ताकि स्क्रीन आगे-पीछे मूव न करे। स्क्रीन को पोंछते समय इस पर बिल्कुल भी दवाब न डालें और न ही इस पर लगे धब्बों को खुरचने की कोशिश करें। इससे स्क्रीन को नुक़सान हो सकता है। स्क्रीन की सफ़ाई के लिए किसी भी ग्लास क्लीनर के इस्तेमाल से बचें। आप इसके लिए प्यूरिफाइड वॉटर का यूज़ करें। आप चाहें तो इसकी सफ़ाई के लिए स्क्रीन-क्लीनिंग किट खरीद सकते हैं। जो विशेष रूप से लैपटॉप और कम्प्यूटर स्क्रीन की सफ़ाई के लिए बनी होती है।सूटकेस के पहियों को इन 6 स्टेप्स से करें साफ, आएगी दोगुनी चमक
की-बॉर्ड की सफ़ाई
इसको साफ़ करने के लिए आप सबसे पहले लैपटॉप को हाथों में लेकर उल्टा करके धीरे-धीरे हिलाते हुए की-बोर्ड में फंसी गन्दगी को झाड़ कर बाहर करें। इस समय स्क्रीन को खुला रखें। इस प्रक्रिया में स्क्रीन गन्दी हो सकती है जिसको आप बाद में पोंछ कर साफ़ कर सकती हैं। अगर आपके पास हैंड वैक्यूम है तो आप कंप्रेस्ड एयर की मदद से इसमें जमी धूल को हटा सकती हैं। ध्यान रखें कि एयर का प्रेशर लौ रहे। इसके बाद कॉटन या माइक्रो फाइबर क्लॉथ को प्यूरिफाइड वाटर में गीला कर लें। आप पानी की बजाय रबिंग एल्कॉहल का यूज़ कर सकती हैं। कपड़े को गीला कर लैपटॉप की और की के बीच वाले पार्ट को साफ़ करें। ध्यान रखें कपड़ा स्कीज़ किया हुआ क्योंकि थोड़ा बहुत पानी भी आपके लैपटॉप की-बॉर्ड के स्मूथ फंक्शन को बेकार कर सकता है।क्लिनिंग टिप्स: प्लास्टिक के बर्तनों में लगे दाग और आने वाली महक को ऐसे करें गायब
इसे भी पढ़ें:कंप्यूटर साफ करना हो जाएगा बेहद आसान, बस अपनाएं यह टिप्स
लैपटॉप केस की सफ़ाई
एक बाउल में प्यूरिफाइड वाटर लें और उसमे कुछ बूदें डिश वॉश की मिला लें। एक स्पंज को इसमें भिगोकर अच्छे से निचोड़कर स्पंज की मदद से लैपटॉप केस को चारों तरफ से साफ़ करें। इसके साइड में मौजूद चार्ज़िंग और माउस कनेक्ट पोर्ट को साफ़ करने के लिए ईयरबड का इस्तेमाल करें। इसकी मदद से उसके अंदर मौज़ूद डस्ट को साफ़ करें। लास्ट में माइक्रोफाइबर क्लॉथ की मदद से पूरे लैपटॉप को दोबारा से साफ़ कर दें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों