CTET July 2024 सेशन एग्जाम की डेट आई सामने, जानें किस दिन रिलीज होगा एडमिट कार्ड

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीटेट की परीक्षा पूरे देश में 07 जुलाई, 2024 को आयोजित कराई जाएगी। अगर बात करें एग्जाम सेंटर की तो कुल 136 शहरों इसके लिए चुने गए हैं।

 
ctet july  exam admit card release date

CTET July 2024 की परीक्षा पूरे देश में अगले महीने यानी जुलाई में आयोजित कराई जाएगी। जिन विद्यार्थियों ने इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया था वह एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि एडमिट कार्ड को लेकर अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। लेकिन ऐसे आसार लगाए जा रहे हैं कि एग्जाम से तीन से चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी हो सकता है। परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक साइट ctet.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

ऐसे देखें एडवांस सिटी स्लिप

ctet july exam admit card kab hoga

केंद्रीय माध्यमिक एजुकेशन बोर्ड ने अपनी साइट पर सीटेट एडवांस्ड सिटी स्लिप जारी कर दी है। वे छात्र जिन्होंने इसके लिए आवेदन किया था वह ctet.nic.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकता है। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर. डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर (जिस पर ओटीपी आएगा) की जानकारी होनी चाहिए। इन सभी चीजों को दर्ज कर अभ्यर्थी एडवांस्ड सिटी स्लिप देख सकते हैं।

आवेदन से जुड़ी जानकारी

सीटेट की परीक्षा देश के 136 शहरों में कराई जाएगी। इसकी फॉर्म की आवेदन प्रक्रिया 07 मार्च, 2024 को शुरू हुई थी। वहीं रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 2 अप्रैल रात 12 बजे तक निर्धारित की हुई थी। फीस जमा करने की लास्ट डेट 07 जुलाई है। जनरल और ओबीसी से आने वाले उम्मीदवारों ने एक पेपर के लिए 1000 रुपये और दो पेपर के लिए 1200 रुपये आवेदन शुल्क जमा की थी। वहीं एससी, एसटी और विकलांग अभ्यर्थियों ने एक पेपर के लिए 500 रुपये और दो पेपर के लिए 600 रुपये शुल्क दिया था।

इस प्रोसेस से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

how to download ctet july exam admit card

  • परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ctet.nic.in साइट पर जाकर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एडमिट कार्ड यानी हॉल टिकट से जुडा लिंक नजर आएगा।
  • इस पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर एक नई विंडो ओपन होकर आएगी।
  • अब यहां पर मांगी गई जानकारी को भरें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आप हॉल टिकट खुल जाएगा।

इसे भी पढ़ें- हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में ऑपरेटर पदों पर निकली भर्तियां, जानें योग्यता और आवेदन की प्रक्रिया

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP