HAL Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए गुड न्यूज है। दरअसल, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने ऑपरेटर के कई रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन 30 जून 2024 तक कर सकते हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी जो भी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं, वे बिना देरी किए एएचएल की ऑफिशियल hal-india.co.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इस आर्टिकल में हमने आवेदन करने की स्टेप और फॉर्म का डायरेक्ट लिंक की जानकारी भी दी है, जिससे आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, इससे पहले ऑपरेटर के पदों भर्ती के लिए क्या योग्यता होना चाहिए, आइए हम आपको बताते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन (HAL Recruitment 2024 Eligibility)
एचएएल में ऑपरेटर के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पद के अनुसार एसएससी/ एसएससी+plus NTC/ आईटीआई+ NAC/NCTVT/ संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिप्लोमा आदि किया होना चाहिए। साथ ही, आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु पदानुसार 31/ 33/ 38 वर्ष रखी गई है। आयु सीमा की गणना 25 मई 2024 के अनुसार की जानी है। अधिक जानकार के लिए आवेदकों को आधिकारिक नोटिफिकेशन पहले ही पढ़ लेना जरूरी है। इसके लिए आप HAL Recruitment 2024 Notification पर क्लिक करके भी डायरेक्ट डिटेल्स पढ़ सकते हैं।
कैसे करें आवेदन? (HAL Recruitment 2024 How To Apply)
- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले पोर्टल optnsk.reg.org.in पर जाएं।
- इस पेज पर आपको एक New Registration का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद यहां मांगी गई डिटेल्स को भरकर पंजीकरण कर लें।
- फिर, Applicant Login पर क्लिक करके अन्य डिटेल भरें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
- आखिर में भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट जरूर निकालें और अपने पास सुरक्षित रख लें।
कितने पदों पर निकली वैकेंसी? (HAL Recruitment 2024 Application Details)
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) भर्ती के माध्यम से कुल 58 रिक्त पदों पर नियुक्ति होने वाली हैं। इसमें ऑपरेटर (सिविल) के लिए 02, ऑपरेटर (इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक) के 04, ऑपरेटर (इलेक्ट्रॉनिक्स) के 06, ऑपरेटर (मैकेनिकल) के 06, ऑपरेटर (इलेक्ट्रिकल) के 14 और ऑपरेटर (फिटर) के 26 पदों पर नियुक्ति होने वाली हैं।
इसे भी पढ़ें-देशभर के छात्रों के लिए खुशखबरी! साल में दो बार ले सकेंगे एडमिशन, जानें क्या है पूरा प्रोसेस
आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां (HAL Recruitment 2024 Important Dates)
एचएएल में ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए 18 जून को ही अधिसूचना जारी कर दी गई थी। नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 30 जून 2024 निर्धारित है। ऐसे में, जो भी अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें, आवेदन करने के बाद इसके रिटेन टेस्ट का आयोजन 14 जुलाई 2024 को किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-एक हफ्ते में SSC CPO एग्जाम की तैयारी करने के लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों