CUET UG 2024: इस तारीख को जारी हो सकता है सीयूईटी यूजी आंसर की रिजल्ट ? जानिए इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब

CUET UG 2024 परीक्षा मई महीने में आयोजित कराई गई थी। इस साल 14 लाख स्टूडेंट्स ने इस एग्जाम में हिस्सा लिया था। सीयूईटी यूजी रिजल्ट से जुड़ी अपडेट के लिए ऑफिशियल साइट exams.nta.ac.in/CUET पर चेक कर सकते हैं।

 
CUET ug answer key and result release date

CUET UG 2024 परीक्षा में इस साल कुल 14 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा इस परीक्षा को एक सप्ताह के भीतर आयोजित कराया गया था। बता दें कि 14,90,293 स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था। वहीं इस एग्जाम में केवल 9,68,201 विद्यार्थी बैठे थे। परीक्षा देने के बाद अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि रिजल्ट से पहले सीयूईटी यूजी 2024 आंसर की जारी की जाती है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट देने के लिए 12वीं पास स्टूडेंट्स इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। देशभर की सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी, स्टेट यूनिर्विसिटी, प्राइवेट व डीम्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कोर्स के लिए सीयूईटी के तहत मिले स्कोर के आधार पर मिलता है। वहीं मास्टर करने के लिए सीयूईटी पीजी एग्जाम पास करना होता है। चलिए जानते हैं कि सीईयूटी यूजी 2024 रिजल्ट कब जारी किया जाएगा।

जानिए कब जारी होगी CUET UG Answer Key

CUET ug answer key date

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरह से हालाहि में किसी प्रकार का अपडेट जारी नहीं किया गया है। लेकिन ऐसे आसार लगाए जा रहे हैं कि सीयूईटी यूजी आंसर की जून के आखिर हफ्ते व जुलाई के पहले हफ्ते में रिलीज हो सकता है। आंसर की से लेकर रिजल्ट देखने के लिए एनटीए की ऑफिशियल साइट exams.nta.ac.in/CUET पर जाकर देख सकते हैं।

जानें कब तक वैलिड होता है आंसर स्कोर कार्ड

सीयूईटी यूजी स्कोर पूरे साल के लिए मान्य होगा। यूजीसी ऑफिसर ने कुछ समय पहले अपडेट दिया था कि अब से यूनिवर्सिटी साल में 2 बार एडमिशन ले सकते हैं। बता दें कि जुलाई-अगस्त और जनवरी-फरवरी सेशन में एडमिशन लेने के लिए इस स्कोर कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस दिन जारी हो सकता है रिजल्ट

सीयूईटी यूजी 2024 आंसर की जारी होने के बाद स्टूडेंट्स इसे क्रॉस चेक कर उस पर आपत्ति जता सकते हैं। अभ्यर्थियों जताई गई आपत्ति के बाद आंसर की जारी किया जाएगा।

ऐसे डाउनलोड करें CUET UG 2024 आंसर की

CUET ug answer key exam date

  • एनटीए द्वारा जारी किए गए आंसर की को डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स सबसे पहल ऑफिशियल साइट exams.nta.ac.in पर जाकर क्लिक करें।
  • इसके बाद इसी पेज पर CUET UG 2024 answer key लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने पेज ओपन होकर आएगा। इस पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल भरकर सबमिट करें।
  • इस प्रोसेस को करने के बाद आपकी स्क्रीन पर आंसर की खुलकर आ जाएगी।

इसे भी पढ़ें- असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए क्यों जरूरी है UGC NET, जानें कब किया गया लागू?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP